Bank Unions Strike: आज पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल पर गए कर्मचारी; ये है वजह

Bank Unions Strike: आज (27 जनवरी) देशभर में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से शाखाओं का कामकाज प्रभावित हो सकता है. 5 डे वर्क वीक की मांग को लेकर यूनियनें प्रदर्शन करेंगी, हालांकि डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जारी रहेगी.

Bank Unions Strike: आज (27 जनवरी) देशभर में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से शाखाओं का कामकाज प्रभावित हो सकता है. 5 डे वर्क वीक की मांग को लेकर यूनियनें प्रदर्शन करेंगी, हालांकि डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जारी रहेगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
minimum balance in bank account

Bank Unions Strike: अगर आप आज यानी 27 जनवरी को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें. मंगलवार को देशभर में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल होने वाली है. इस हड़ताल का ऐलान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने किया है. ऐसे में ज्यादातर सरकारी बैंकों की शाखाओं में कामकाज प्रभावित हो सकता है.

Advertisment

क्यों हड़ताल पर गए कर्मचारी?

इस हड़ताल का मुख्य कारण बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से चल रही मांग है. यूनियन चाहती हैं कि बैंकों में भी सप्ताह में सिर्फ पांच दिन काम हो और दो दिन छुट्टी मिले. उनका कहना है कि दूसरे सरकारी दफ्तरों की तरह बैंक कर्मचारियों को भी शनिवार और रविवार दोनों दिन अवकाश मिलना चाहिए. यूएफबीयू के अनुसार, मार्च 2024 में भारतीय बैंक संघ (IBA) के साथ वेतन समझौते के दौरान सभी शनिवार को छुट्टी देने पर सहमति बनी थी. लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया. इसी देरी के विरोध में कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं.

अभी क्या है व्यवस्था?

अभी की व्यवस्था में बैंक कर्मचारियों को हर महीने केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी मिलती है. बाकी शनिवार को काम करना पड़ता है. यानी महीने में दो हफ्ते कर्मचारियों को छह दिन लगातार ड्यूटी करनी होती है. यूनियनों का कहना है कि यह व्यवस्था अब ठीक नहीं है.

हड़ताल में कौन-कौन से बैंक हैं शामिल?

इस हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन बैंक जैसे बड़े सरकारी बैंक शामिल हैं. कई जगहों पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू

हालांकि, बैंक ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल ऐप, एटीएम और डिजिटल पेमेंट सेवाएं चालू रहेंगी. लेकिन शाखा से जुड़े काम जैसे केवाईसी अपडेट, नया खाता खुलवाना या चेक जमा करना आज के दिन संभव नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- नया Aadhaar App फुल वर्जन 28 जनवरी को होगा लॉन्च, घर बैठे मिलेंगी कई जरूरी सुविधाएं

national news Bank Bank Unions Strike Utilities news
Advertisment