/newsnation/media/media_files/2025/04/14/qGasydUGQP32sVpkjsUY.jpg)
अक्टूबर का महीना त्योहारों और छुट्टियों से भरा रहा. दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के कारण बैंकों में कई दिन कामकाज ठप रहा. अब कल से नवंबर का महीना शुरू हो रहा है, ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर 2025 के लिए बैंकों की छुट्टियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है.
नवंबर में इन तारीखों को बैंक रहेंगे बंद
त्योहारों का सीजन भले खत्म हो गया हो, लेकिन नवंबर में भी बैंकों में करीब 10 दिन की छुट्टियां रहेंगी. इसमें हर रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं. कुछ अवकाश पूरे देश में होंगे, जबकि कुछ केवल राज्यों के त्योहारों पर आधारित होंगे.
1 नवंबर – कर्नाटक राज्योत्सव (कर्नाटक) और इगास-बगवाल फेस्टिवल (उत्तराखंड)
5 नवंबर – गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा (देशभर में अवकाश)
7 नवंबर – वांगला फेस्टिवल (मेघालय)
8 नवंबर – कनकदास जयंती (कर्नाटक) और दूसरा शनिवार
11 नवंबर – ल्हाबाब दुचेन (सिक्किम)
इसके अलावा, रविवार और शनिवार की नियमित छुट्टियां इस प्रकार होंगी- 2, 8, 9, 16, 22, 23 और 30 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे.
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
बैंक शाखाओं के बंद होने से सिर्फ वही काम प्रभावित होंगे जिनके लिए शाखा में जाना जरूरी है, जैसे- चेक जमा करना, पासबुक अपडेट कराना, या नकद लेन-देन करना. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है- क्योंकि बैंकिंग की ज्यादातर डिजिटल सेवाएं 24 घंटे चालू रहेंगी. ग्राहक UPI, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, NEFT, IMPS और एटीएम के जरिए सभी ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकेंगे.
अगर आपकी लोन की ईएमआई, आरडी या निवेश की मैच्योरिटी की तारीख छुट्टी वाले दिन पड़ती है, तो लेन-देन अगले कार्य दिवस पर अपने आप पूरा हो जाएगा.
पहले से बना लें योजना
नवंबर में बैंक शाखाओं में कामकाज के केवल 20 दिन के आसपास ही रहेंगे. इसलिए अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो इन तारीखों को ध्यान में रखकर ही योजना बनाएं. इससे आपका समय भी बचेगा और किसी तरह की परेशानी से भी बच सकेंगे.
यह भी पढ़ें- New Rule from November: बैंक अकाउंट से गैस सिलेंडर तक नवंबर की 1 तारीख से बदल रहे ये 5 नियम, आप भी जान लें
यह भी पढ़ें- Aadhaar Update 2025: UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट नियमों में किया बड़ा बदलाव, 1 नवंबर से होगा लागू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us