Aadhaar Update 2025: UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट नियमों में किया बड़ा बदलाव, 1 नवंबर से होगा लागू

UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां घर बैठे ऑनलाइन अपडेट की जा सकेंगी.

UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां घर बैठे ऑनलाइन अपडेट की जा सकेंगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Aadhar Card

आधार कार्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 2025 में आधार कार्ड अपडेट से जुड़े कई अहम बदलाव किए हैं. ये नए नियम 1 नवंबर 2025 से लागू होंगे और इनका असर देश के एक अरब से ज्यादा लोगों पर पड़ेगा.

Advertisment

नए नियम के अनुसार, पहले जहां मोबाइल नंबर, पता या जन्मतिथि अपडेट कराने पर 50 रुपए देने होते थे, अब इसके लिए 75 रुपए का शुल्क देना होगा. यानी 25 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं बायोमेट्रिक अपडेट जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन या फोटो के लिए अब 125 रुपए देने होंगे, जो पहले 100 रुपए था. ये नई दरें तीन साल यानी 2028 तक लागू रहेंगी.

बच्चों के लिए राहत, अब बायोमेट्रिक अपडेट फ्री

UIDAI ने बच्चों के लिए राहत की घोषणा की है. 7 से 15 साल की उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट पूरी तरह मुफ्त रहेगा. बच्चों के चेहरे और फिंगरप्रिंट समय के साथ बदलते हैं, इसलिए उनका अपडेट जरूरी होता है. स्कूलों को भी इस प्रक्रिया में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बच्चों का आधार सक्रिय बना रहे.

क्यों बढ़ाई गई फीस?

UIDAI का कहना है कि सर्विस क्वालिटी और तकनीकी सुधार में बढ़ते खर्च को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हालांकि फीस में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इससे आधार सेवा की गुणवत्ता बेहतर होगी.

  • डेमोग्राफिक अपडेट (नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या ईमेल):- 75 रुपए

  • बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आंख की स्कैनिंग और फोटो):- 125 रुपए

  • बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (5–7 साल और 15–17 साल की उम्र में):- मुफ्त

  • दस्तावेज अपडेट:- केंद्र पर 75 रुपए, लेकिन ऑनलाइन अपडेट 14 जून तक मुफ्त

  • आधार प्रिंट:- 40 रुपए

  • घर पर नामांकन सेवा:- पहले व्यक्ति के लिए 700 रुपए और उसी पते पर हर अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 350 रुपए

1 नवंबर से नया डिजिटल अपडेट सिस्टम शुरू

UIDAI ने एक और बड़ी सुविधा देने की घोषणा की है. 1 नवंबर 2025 से एक नया डिजिटल अपडेट सिस्टम शुरू किया जाएगा. इस सिस्टम के तहत लोग अपने आधार में नाम, पता, जन्मतिथि, जेंडर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां घर बैठे ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे.

अब छोटी-मोटी गलतियों को सुधारने के लिए आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नया सिस्टम सरकारी डेटाबेस से ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन करेगा, जिससे दस्तावेज अपलोड करने या मैनुअल जांच की आवश्यकता नहीं होगी.

गांव और छोटे शहरों के लिए फायदेमंद कदम

यह कदम खासतौर पर ग्रामीण और छोटे शहरों के लोगों के लिए राहत लेकर आया है. अब उन्हें अपडेट के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. ‘My Aadhaar’ पोर्टल या UIDAI ऐप पर ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए पूरी प्रक्रिया घर बैठे पूरी की जा सकेगी.

इन बदलावों के साथ UIDAI का मकसद है कि हर नागरिक का आधार कार्ड सटीक और सुगम प्रक्रिया के माध्यम से अपडेट रहे.

यह भी पढ़ें- New Rule from November: बैंक अकाउंट से गैस सिलेंडर तक नवंबर की 1 तारीख से बदल रहे ये 5 नियम, आप भी जान लें

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card New Update : अब UIDAI करेगा देशभर के बच्चों का आधार अपडेट ! समझें पूरी बात

Aadhaar card Aadhaar card online update new aadhaar updates aadhaar update Aadhaar Update 2025 Utilities news Utilities news in Hindi
Advertisment