/newsnation/media/media_files/2025/02/18/ywFWUyfYG7XSshn0hd5T.jpg)
Bank Holiday Update: बैंक हमारी जीवनशैली का अहम हिस्सा बन चुके हैं. कई लोग रोजोना को कई लोग हफ्ते में एक बार बैंक जरूर जाते हैं. ऐसे में 19 अगस्त 2025 को भी आप बैंक से जुड़े काम करने के लिए घर से निकलने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार जरूर चेक कर लें कहीं आपके इलाके में मंगलवार को बैंक बंद तो नहीं हैं. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार 19 अगस्त 2025 को त्रिपुरा में बैंक अवकाश है. हालांकि देश के अन्य सभी राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे.
क्यों है त्रिपुरा में बैंक अवकाश?
RBI ने त्रिपुरा राज्य में मंगलवार 19 अगस्त को बैंक अवकाश घोषित किया है क्योंकि यह दिन महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती के रूप में मनाया जाता है. महाराजा बीर बिक्रम त्रिपुरा के आधुनिक निर्माता माने जाते हैं और राज्य में उन्हें अत्यंत सम्मान के साथ याद किया जाता है. इस अवसर पर अगरतला सहित पूरे त्रिपुरा में बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
आप भी त्रिपुरा में रहते हैं या यहां काम करते हैं और मंगलवार को बैंक से जुड़ा कोई काम करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर हैं. 19 अगस्त को पूरे राज्य में बैंकों की छुट्टी घोषित की गई है. बैंक से संबंधित कोई कार्य नहीं होगा. हालांकि ऑनलाइन वर्किंग चालू रहेगी.
अगस्त में अब कब-कब हैं बैंकों की छुट्टी
अगस्त महीने के अंत में कई छुट्टियां पड़ रही हैं, जो विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय त्योहारों और साप्ताहिक अवकाशों के चलते होंगी। नीचे देखिए प्रमुख तारीखें:
- 19 अगस्त को त्रिपुरा में महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती के चलते बैंक बंद
- 23 अगस्त 2025 (शनिवार) – चौथा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 24 अगस्त 2025 (रविवार) – रविवार को साप्ताहिक अवकाश, सभी बैंकों में कामकाज बंद.
- 25 अगस्त 2025 – असम में श्रीमंत शंकरदेव तिरोभाव तिथि पर बैंक अवकाश.
- 27 अगस्त 2025 – गणेश चतुर्थी के चलते महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
- 28 अगस्त 2025 – गणेश उत्सव का दूसरा दिन, महाराष्ट्र और गोवा के कुछ क्षेत्रों में अवकाश.
- 31 अगस्त 2025 (रविवार) – सभी जगह साप्ताहिक अवकाश, बैंक बंद.
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
भले ही फिजिकल बैंक शाखाएं बंद हों, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM पूरे देश में चालू रहेंगी. यहां तक कि त्रिपुरा में भी लोग अपने डिजिटल माध्यमों से लेन-देन कर सकते हैं. इसलिए अगर आपका काम ऑनलाइन हो सकता है, तो आप बिना किसी परेशानी के उसे निपटा सकते हैं.
अगर आप किसी बैंकिंग कार्य के लिए बाहर निकलने वाले हैं, तो पहले यह जरूर जांच लें कि आपके राज्य में बैंक खुले हैं या नहीं. विशेषकर त्रिपुरा के नागरिकों के लिए मंगलवार का दिन बैंकिंग कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं है.
यह भी पढ़ें - GST on Small Cars: कार खरीदने वालों की आई मौज, सरकार की इस घोषणा से कार खरीदारों में खुशी का माहौल