/newsnation/media/media_files/2025/04/14/qGasydUGQP32sVpkjsUY.jpg)
Bank Holiday Today: अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको यह जानकारी जरूर पढ़नी चाहिए. अगस्त महीने में कई दिन ऐसे हैं जब देश के विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. खास बात यह है कि बुधवार यानी 13 अगस्त को भी देश के एक राज्य में बैंकों की छुट्टी है. यानी यहां पर बैंक से जुड़े काम नहीं होंगे. दरअसल ये राज्य है पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर. यहां सभी सरकारी और निजी बैंक ‘देश भक्त दिवस’ के चलते बंद रहेंगे. हालांकि बाकी राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. आइए जानते हैं कि 15 अगस्त से 31 तक कब-कब बैंक बंद होंगे.
13 अगस्त को मणिपुर में बैंक हॉलिडे
आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, बुधवार को मणिपुर में देश भक्त दिवस मनाया जा रहा है. यह राज्यस्तरीय अवकाश है, जिसके चलते मणिपुर के सभी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. यदि आप मणिपुर में रहते हैं और बैंक से संबंधित कोई काम है, तो उसे एक दिन के लिए टालना पड़ेगा.
15 अगस्त को पूरे देश में बैंक बंद
अगस्त का सबसे बड़ा अवकाश 15 अगस्त को है, जब भारत की आज़ादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. यह एक राष्ट्रीय अवकाश होता है, और इस दिन देशभर के सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे. बैंकिंग कामकाज से जुड़ी कोई भी योजना 14 या 16 अगस्त के लिए करें.
ये अगस्त में पड़ने वाली छुट्टियों की तारीख
16 अगस्त: जन्माष्टमी और पारसी नव वर्ष
जन्माष्टमी: इस धार्मिक पर्व पर कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि में बैंक बंद रहेंगे.
पारसी नव वर्ष: गुजरात और महाराष्ट्र में इस दिन पारसी समुदाय का नव वर्ष मनाया जाता है, इसलिए इन राज्यों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.
26 से 28 अगस्त: क्षेत्रीय त्योहारों की लंबी छुट्टियां
अगस्त के अंतिम सप्ताह में भी कई राज्यों में बैंकिंग कार्य प्रभावित रहेगा:
- 26 अगस्त (गणेश चतुर्थी): कर्नाटक और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
- 27 अगस्त: गणेश चतुर्थी के विस्तार के कारण आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में बैंक नहीं खुलेंगे.
- 28 अगस्त (नुआखाई): ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में यह पारंपरिक त्योहार मनाया जाता है, जिसके कारण यहां भी बैंक अवकाश रहेगा.
काम आएगी पहले से की प्लानिंग
अगस्त महीने में त्योहारों और क्षेत्रीय छुट्टियों की भरमार है. ऐसे में जरूरी बैंकिंग कार्यों के लिए पहले से योजना बनाना बेहद जरूरी हो गया है. आप नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप या ATM जैसी डिजिटल सेवाओं का उपयोग करके कुछ जरूरी काम कर सकते हैं, लेकिन चेक क्लियरेंस, कैश डिपॉजिट और लोन संबंधी कार्यों के लिए शाखा में जाना ही पड़ेगा. इसलिए छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक विजिट की योजना बनाएं.
यह भी पढ़ें - Bank Holidays: अगस्त में छुट्टियों की भरमार, देखें छुट्टियों कि लिस्ट