Advertisment

Bank Holidays: अगस्त में छुट्टियों की भरमार, देखें छुट्टियों कि लिस्ट

August 2024 Bank Holiday List: अगस्त माह शुरू हो गया है, ऐसे में ये जानना जरूरी है कि इस माह बैंक कितने दिन बंद रहने वाले हैं. क्योंकि अगस्त माह को त्योहारी माह के रूप में जाना जाता है. इसलिए अगस्त में बैंक छुट्टियों की भरमार देखने को मिलती है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Bank-holiday-2
Advertisment

August 2024 Bank Holiday List: अगस्त माह को त्योहारी माना जाता है. इसलिए अगस्त में छुट्टियों की भरमार देखने को मिलती है. इस बार भी पूरे माह में कुल 13 बैंक छुट्टियां निर्धारित हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक इस अगस्त कुल 17 दिन ही बैंक खुलेंगे. इसलिए बैंक संबंधी काम की प्लानिंग करने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखना जरूरी है. हालांकि आजकल ज्यादातर बैंक के काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं. लेकिन फिर आधा दर्जन से ज्यादा काम ऐसे  हैं जो बिना बैंक जाएं पूरा नहीं हो सकते.. आइये जानते हैं किस राज्य में कब रहेगा बैंक का अवकाश. 

देखें राज्यवार छुट्टियों की लिस्ट

3 अगस्त को केर पूजा के चलते अगरतला में बैंक बंद रहेंगे
4 अगस्त को रविवार को साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी के कारण देशभऱ में बैंक बंद रहेंगे
8 अगस्त को  टेंडोंग लो रम फात के अवसर पर गुरुवार को सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे
10 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा
11 अगस्त को रविवार को साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे
13 अगस्त को देशभक्त दिवस के अवसर पर मंगलवार को मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष (शहंशाही) के अवसर पर गुरुवार को देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे
18 अगस्त को रविवार का साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे
19 अगस्त  रक्षा बंधन/झूलाना पूर्णिमा/बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को त्रिपुरा, गुजरात, उड़ीसा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
20 अगस्त  को श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे
24 अगस्त  को महीने का चौथा शनिवार के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा
25 अगस्त  को रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे
26 अगस्त को जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/कृष्ण जयंती के अवसर पर सोमवार को गुजरात, उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ राज्य, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे

latest utility news today utility Latest Utility light utility helicopter Latest Utility News
Advertisment
Advertisment
Advertisment