/newsnation/media/media_files/2025/04/14/qGasydUGQP32sVpkjsUY.jpg)
Bank Holiday Today: अगर आप 7 अक्टूबर 2025 को बैंक से जुड़ा कोई काम करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जिस दिन आप बैंक में काम करने का सोच रहे हों उस दिन बैंक की छुट्टी हो. यही कारण है कि घर से निकलने से पहले बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरूर चेक कर लें. भारत के चार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे, जबकि बाकी हिस्सों में बैंकिंग कार्य सामान्य रूप से चलता रहेगा.
किस वजह से बंद रहेंगे बैंक?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, 7 अक्टूबर को 'महर्षि वाल्मीकि जयंती' और 'कुमार पूर्णिमा' के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे. ये दोनों पर्व आश्विन माह की पूर्णिमा को मनाए जाते हैं.
महर्षि वाल्मीकि जयंती भारत के महान ऋषि और रामायण के रचयिता की स्मृति में मनाई जाती है. कुमार पूर्णिमा, विशेष रूप से ओडिशा और बिहार में, भगवान कार्तिकेय की पूजा और चंद्रमा की आराधना के रूप में मनाई जाती है.
इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद
7 अक्टूबर को इन चार राज्यों/शहरों में सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे:
- कर्नाटक
- ओडिशा
- चंडीगढ़
- हिमाचल प्रदेश
बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक खुले रहेंगे और नियमित बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी.
अक्टूबर 2025: छुट्टियों से भरा महीना
अक्टूबर 2025 बैंकिंग के लिहाज से काफी व्यस्त और अवकाश-युक्त महीना है. दशहरा, गांधी जयंती, दुर्गा पूजा के बाद अब आगामी लक्ष्मी पूजा, दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के चलते इस महीने में लगातार कई दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी.
ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंक से जुड़े कार्य पहले से निपटा लें, ताकि छुट्टियों के दौरान कोई परेशानी न हो.
डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू
एक तरफ जहां बैंक ऑफ लाइन बंद रहेंगे वहीं नेट बैंकिंग, UPI, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम जैसी डिजिटल सेवाएं 24x7 चालू रहेंगी. ग्राहकों को जरूरी बैंकिंग सेवाओं के लिए इन्हीं माध्यमों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है. 7 अक्टूबर को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन बाकी जगहों पर बैंक खुले रहेंगे. त्योहारों के मौसम में बढ़ती छुट्टियों को देखते हुए अपने बैंकिंग काम समय पर पूरे करना समझदारी होगी.
यह भी पढ़ें - क्या दीपावली पर मिलने वाले कैश बोनस और गिफ्ट पर टैक्स लगता है?