Bank Holiday: चालू महीना नवंबर खत्म होने को है और दिसंबर की शुरुआत होने वाली है. वैसे तो दिसंबर को फेस्टिव मंथ नहीं माना जाता, लेकिन इस महीने एक नहीं, दो नहीं बल्कि 17 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इन 17 दिनों में वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं. ऐसे में अगर आपका कोई बैंक से जुड़ा काम है तो उसको समय रहते ही पूरा कर लें, नहीं तो फिर आपको अगले साल जनवरी का इंतजार करना पड़ेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार दिसंबर में 5 रविवार होंगे. इस तरह से बैंक कर्मचारियों को 6 के स्थान पर 7 वीकली ऑफ मिलेंगे. रही बाकि छुट्टियों की बात तो दिसंबर में क्रिसमस फेस्टिवल के कारण लोकल छुट्टियों की वजह से भी बैंक बंद रहने वाले हैं.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Beneficiary List: पीएम किसान योजना की नई लिस्ट जारी! केवल इनको मिलेंगे 2000 रुपए
बैंकों में 17 दिनों तक नहीं होगा कामकाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंकों की ये 17 दिन की छुट्टियां एक साथ सभी राज्यों में नहीं रहने वाली हैं, बल्कि ये लोकल फेस्टिवल के हिसाब से होंगी. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि भारतीय रिजर्व बैंक दिसंबर में कब और क्यों दे रहा है 17 दिन की छुट्टियां. आरबीआई के छुट्टी कैलेंडर के मुताबिक दिसंबर में बैंकों में पूरे 17 दिनों तक कोई कामकाज नहीं होगा. इन दिनों में 5 रविवार हैं. इसकी वजह से 7 दिन वीकली हॉलिडे के कारण भी बैंक बंद रहेंगे. यहां आपको बता दें कि इन दिनों में बैंक की शाखाएं जरूर बंद रहेंगी, लेकिन कस्टमर इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप और एटीएम जैसी डिजिटल सेवाओं को लाभ उठा सकते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Big News: सरकार ने उठाई महिलाओं के खर्च की जिम्मेदारी, अब जीवनभर हर महीने मिलेगी इतनी रकम
दिसंबर में बैंक अवकाश की लिस्ट
- 1 दिसंबर (रविवार) – (विश्व एड्स दिवस)
- 3 दिसंबर (मंगलवार) – (सेंट फ्रांसिस जेवियर दिवस)
- 8 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
- 10 दिसंबर (मंगलवार) – (मानवाधिकार दिवस)
- 11 दिसंबर (बुधवार) – (यूनिसेफ जन्मदिवस)
- 14 दिसंबर (शनिवार) – सभी बैंकों में अवकाश
- 15 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
- 18 दिसंबर (बुधवार) – (गुरु घासीदास जयंती)
- 19 दिसंबर (गुरुवार) – (गोवा मुक्ति दिवस)
- 22 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
- 24 दिसंबर (मंगलवार) – (गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और क्रिसमस की पूर्व संध्या)
- 25 दिसंबर (बुधवार) – (क्रिसमस) सभी बैंकों में अवकाश
- 26 दिसंबर (गुरुवार) – (बॉक्सिंग डे और क्वांजा) सभी बैंकों में अवकाश
- 28 दिसंबर (शनिवार) – चौथा शनिवार सभी बैंकों में अवकाश
- 29 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
- 30 दिसंबर (सोमवार) – (तमु लोसर)
- 31 दिसंबर (मंगलवार) – (नए साल की पूर्व संध्या (New Year’s Eve)