Bank Holiday In June: जून में पूरे 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, कामकाज से पहले चेक कर लें लिस्ट

जून के महीने में एक बार फिर बैंक हॉलीडे की लिस्ट सामने आ गई है. इस बार देशभर में जून के महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. आपके इलाके में कब-कब खुलेंगे बैंक देख लें लिस्ट.

जून के महीने में एक बार फिर बैंक हॉलीडे की लिस्ट सामने आ गई है. इस बार देशभर में जून के महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. आपके इलाके में कब-कब खुलेंगे बैंक देख लें लिस्ट.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bank Holiday In June 2025

Bank Holiday In June: बैंक हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा हैं. आए दिन या कभी-कभी तो हर दिन हमें बैंक से जुड़ा कोई काम पड़ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि हमें इस बात की जानकारी हो कि बैंक कब-कब खुले और बंद हैं. खास तौर पर जून महीने में अगर आपको कोई ज़रूरी बैंक से जुड़ा काम है तो आपके लिए जरूरी है कि बैंक किस-किस दिन बंद है. 

Advertisment

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से हर महीने बैंकों के हॉलीडे की लिस्ट सामने आती है. ऐसे में इस बार जून 2025 में बैंक छुट्टियों की सूची के अनुसार, जून महीने में देशभर में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.  इसमें राष्ट्रीय छुट्टियों, क्षेत्रीय त्योहारों और नियमित साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. 

अलग-अलग राज्य में अलग-अलग दिन छुट्टी

बता दें कि यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से निर्धारित की गई हैं, इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने राज्य की छुट्टियों की सूची अवश्य जांचें और अपने वित्तीय कार्यों की पूर्व योजना बना लें. 

जून 2025 की बैंक हॉलीडे लिस्ट

1 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

6 जून (शुक्रवार): बकरीद – केवल केरल में बैंक बंद

7 जून (शनिवार): बकरीद – केरल, गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल को छोड़कर बाकी राज्यों में बैंक बंद

8 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

11 जून (बुधवार): संत कबीर जयंती / सागा दावा – सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद

14 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार – सभी बैंकों में अवकाश

15 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

22 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

27 जून (शुक्रवार): रथ यात्रा / कांग – ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद

28 जून (शनिवार): चौथा शनिवार – सभी बैंकों में अवकाश

29 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

30 जून (सोमवार): रेमना नी – मिजोरम में बैंक बंद

राज्यवार छुट्टियों का रखें ध्यान

जून में कुछ छुट्टियां राज्य-विशेष हैं, जैसे- 

- केरल में 6 जून को बकरीद के कारण बैंक बंद रहेंगे. 

- गुजरात, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 7 जून को बैंक खुले रह सकते हैं, जबकि अन्य राज्यों में बंद होंगे. 

इसी तरह ओडिशा और मणिपुर में 27 जून को रथ यात्रा के चलते बैंक सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. 

कैसे करें कंफर्म 

ऐसे में ग्राहकों को स्थानीय बैंक शाखा या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सही जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है. 

तीन दिन का लंबा वीकेंड भी संभव

कुछ राज्यों जैसे केरल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक 6 जून (शुक्रवार), 7 जून (शनिवार) और 8 जून (रविवार) को लगातार तीन दिन बंद रह सकते हैं.  ऐसे में लंबा वीकेंड बनता है, जिससे बैंकिंग सेवाएं बाधित हो सकती हैं. 

समय से तैयार करें योजना

जून महीने में बैंक बंदी की संख्या को देखते हुए यह जरूरी है कि आप अपने नकद निकासी, चेक क्लियरिंग, दस्तावेज़ी कार्य और अन्य लेन-देन समय पर पूरे कर लें.  हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, और मोबाइल बैंकिंग सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी, लेकिन किसी भी जरूरी काम में देरी से बचने के लिए समयबद्ध योजना जरूरी है. 

यह भी पढ़ें - DDA Flats 2025: दिल्ली में अब सिर्फ 10 लाख रुपए में घर, सरकार की छूट के बाद हो रही बंपर बुकिंग

utility news in hindi Utility News Utility News Latest News Bank Holiday in June RBI Bank Holiday List Latest Utility News Bank Holiday list
Advertisment