Bank Holidays September 2025
Bank Holidays September 2025 : हर महीने की तरह सितंबर 2025 में भी बैंकों की कई छुट्टियां रहने वाली है. अगर आपका कोई जरूरी बैंक का काम है तो आपको पहले से इसकी जानकारी होना जरूरी है. वरना परेशानी हो सकती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सितंबर 2025 की आधिकारिक बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. इस बार देश भर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में राष्ट्रीय छुट्टियां, राज्य स्तरीय छुट्टियां, त्यौहार और वीकेंड की छुट्टियां शामिल है. हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि सभी राज्यों में बैंक एक साथ बंद नहीं रहेंगी.
ये रही छुट्टियों की लिस्ट
कई बार एक राज्य में छुट्टी होती है तो दूसरे राज्य में बैंक खोले रहते हैं. इसीलिए आपको अपने राज्य की छुट्टियों की लिस्ट जानना जरूरी है और उसको देखना भी बेहद जरूरी है. सितंबर में वीकेंड हॉलिडे भी शामिल है. हर महीने की तरह इस बार भी सभी बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी होगी. इसके अलावा हर रविवार को बैंक बंद रहेंगे. सितंबर 2025 में पहला वीकेंड हॉलिडे 7 सितंबर को पड़ेगा. इसके बाद 13 सितंबर को दूसरा शनिवार है और 14 सितंबर को रविवार को लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे. फिर 21 सितंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी. महीने के आखिरी में 27 सितंबर, चौथा शनिवार और 28 सितंबर रविवार को फिर से लगातार दो दिन तक बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा सितंबर में कई त्यौहार भी पड़ रहे हैं, जिन पर अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
जानें आपके राज्य में कब रहेगी बैंकों की छुट्टी
उदाहरण के लिए 3 सितंबर को झारखंड में कर्मा पूजा की वजह से बैंक नहीं खुलेंगे. 4 सितंबर को केरल में ओनम के अवसर पर छुट्टी रहेगी. 5 सितंबर को कई राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, दिल्ली, यूपी, झारखंड और जम्मू में बैंक बंद रहेंगे. इसका कारण है ईद और गणेश चतुर्थी का त्यौहार. 6 सितंबर को सिक्किम और छत्तीसगढ़ में ईद की वजह से छुट्टी होगी. 12 सितंबर को जम्मू और श्रीनगर में ईद के बाद का शुक्रवार होने पर बैंक बंद रहेगा. 22 सितंबर को राजस्थान में नवरात्रि स्थापना की वजह से छुट्टी होगी. 23 सितंबर को जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हर सिंह जी की जयंती मनाई जाएगी और इस मौके पर बैंक बंद रहेंगे. महीने के आखिरी में सबसे ज्यादा छुट्टियां होंगी क्योंकि दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाया जाएगा. 29 सितंबर को त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में महासप्तमी और दुर्गा पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे.