Bank Holiday: जून के आखिरी सप्ताह कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए पूरी लिस्ट

आप भी इस हफ्ते बैंक से जुड़ा काम करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है कि पहले बैंक में पड़ने वाली छुट्टियों की जानकारी आपके पास हो, ताकि आपको दिक्कत न आए.

आप भी इस हफ्ते बैंक से जुड़ा काम करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है कि पहले बैंक में पड़ने वाली छुट्टियों की जानकारी आपके पास हो, ताकि आपको दिक्कत न आए.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bank Holiday On Ambedkar Jayanti 2025

Bank Holiday: बैंकिंग अब आम जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है. कई कामों के लिए हमें अकसर बैंक पर निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में ये जान लेना जरूरी होता है कि हमें जिस दिन बैंक में काम है कहीं उस दिन कोई छुट्टी तो नहीं.  आप भी 23 जून से 30 जून 2025 के बीच बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो आपको पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि किन-किन तारीखों को बैंक बंद रहेंगे. जून के अंतिम सप्ताह में वीकेंड और त्योहारों की वजह से कई राज्यों में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. ऐसे में जरूरी है कि आप अपना काम समय पर निपटा लें.

Advertisment

जून में कुल 12 दिन बैंक बंद

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और राज्य सरकारें हर साल बैंक छुट्टियों की सूची जारी करती हैं, जो धार्मिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक जरूरतों के आधार पर तैयार की जाती है. जून 2025 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें से कई छुट्टियां पहले ही निकल चुकी हैं और कुछ अब आने वाली हैं.

23 जून से 30 जून तक बैंक कब-कब बंद रहेंगे?

- 27 जून (शुक्रवार): रथ यात्रा / कांग — ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद

- 28 जून (शनिवार): चौथा शनिवार — देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे

- 29 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश — इस दौरान भी देशभर में बैंक बंद रहेंगे

- 30 जून (सोमवार): रेमना नी — इस दिन मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे

इस महीने पहले भी रह चुकी हैं ये छुट्टियां

बता दें कि जून के महीने में पहले भी बैंक बंद रह चुके हैं. इनमें 
- 11 जून: संत कबीर जयंती / सागा दावा — सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में

- 14 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार — पूरे देश में बैंक बंद

- 15 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश — देशभर में बंद

- 22 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश — देशभर में बंद

छुट्टी के दिन भी कर सकते हैं बैंक से जुड़े ये काम

बैंक छुट्टी के दौरान भी आप अपने डिजिटल बैंकिंग ऑप्शन जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI, NEFT और ATM के जरिए कई काम निपटा सकते हैं. हालांकि, तकनीकी कारणों या सर्वर डाउन जैसी समस्याओं की स्थिति में बैंक सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित हो सकती हैं.

स्थानीय छुट्टियों की भी करें जांच

ध्यान रखें कि हर राज्य की बैंक छुट्टियां अलग हो सकती हैं. बेहतर यही होगा कि आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से संपर्क करके स्थानीय अवकाश की जानकारी भी जरूर ले लें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें - Pension News: बुजुर्गों, विधावाओं और दिव्यांगी की बढ़ी पेंशन, ये राज्य सरकार हर महीने देगी 1100 रुपए

utility news in hindi Utility News trending utility news Bank Holiday RBI Bank Holiday List Latest Utility News Bank Holiday list
      
Advertisment