Ayushman योजना में कवर नहीं होती ऐसी बीमारियां, अस्पताल जाने से पहले हो जाएं अपडेट

Ayushman Yojana : अगर कोई आयुष्मान कार्ड धारक मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में जाता है और ओपीडी में अपना इलाज कराता है तो उसको बिल का भुगतान खुद ही भरना होगा.

Ayushman Yojana : अगर कोई आयुष्मान कार्ड धारक मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में जाता है और ओपीडी में अपना इलाज कराता है तो उसको बिल का भुगतान खुद ही भरना होगा.

author-image
Mohit Sharma
New Update
 आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना Photograph: (Social Media)

Ayushman Card : भारत एक घनी आबादी वाला देश है. आबादी की वजह से ही दुनिया में भारत सबसे बड़ा बाजार भी है. इसके साथ ही मैन पॉवर ही देश की सबसे बड़ी शक्ति है. ऐसे में भारत सरकार की कोशिश है कि देश की मैन पॉवर सुरक्षित और स्वास्थ्य रहे. यही वजह है कि केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों को बेहतर इलाज का विकल्प दिया है और वो भी बिल्कुल मुफ्त. केंद्र सरकार ने देशवासियों को निशुल्क इलाज देने के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई हुई है. इस योजना के तहत सरकार की तरफ से लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मुहैया कराया जाता है. हालांकि कई बार अस्पताल आयुष्मान कार्ड से इलाज करने में आनाकानी करते हैं, जिसकी वजह से लाभार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Indian Railways : थर्ड एसी का टिकट बुक कर फर्स्ट एसी में ऐसे कर सकते हैं यात्रा, ये रही प्रक्रिया

कई बीमारियों का इलाज नहीं किया जाता

ऐसे में लाभार्थियों को एक बात जान लेनी चाहिए कि आयुष्मान कार्ड के तहत कई बीमारियों का इलाज नहीं किया जाता है. आज हम ऐसी ही कुछ बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है. दरअसल, ऐसी कई बीमारियां हैं, जिनके लिए मरीज को भर्ती होने के जरूरत नहीं होती और ओपीडी से ही इसका इलाज संभव हो जाता है. इसके अलावा अगर कोई आयुष्मान कार्ड धारक मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में जाता है और ओपीडी में अपना इलाज कराता है तो उसको बिल का भुगतान खुद ही भरना होगा. यहां हमारा मतलब ऐसे खर्च से है, जो बिना अस्पताल में भर्ती हुए डॉक्टर की फीस और टेस्ट आदि कराने में होता है. 

यह खबर भी पढ़ें- Ayushman Bharat Yojana : दिल्ली में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 अप्रैल से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

ऐसे चेक करें कवर न होने वाली बीमारियों की लिस्ट

हालांकि अस्पताल में भर्ती होने से पहले आपके डॉक्टर के सुझाव पर कुछ टेस्ट कराए और हॉस्पिटल से छुट्टी होने के बाद भी दवाइयों आदि का खर्च हुआ तो वह आयुष्मान योजना के तहत कवर किया जाएगा. अगर आप आयुष्मान योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आपकी योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ को विजिट करना होगा. अब मेन मैन्यू में जाकर हेल्थ बेनेफिट्स पैकेजेस पर क्लिक करना होगा. यहां आपको आयुष्मान योजना के तहत कवर होने वाली सभी बीमारियों की सूची मिल जाएगी. 

aayushman bharat aayushman card ayushman bharat card Ayushman Ayushman Bharat Cover
      
Advertisment