Aadhar Card Online Update: ऑनलाइन ही बदल सकते हैं अपना नाम, पता, जन्मतिथि और फोन नंबर, ये हैं आसान स्टेप्स

Aadhar Card Online Update: दस्तावेज बार-बार अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही, अब बिजली बिल जैसे यूटिलिटी बिल भी पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार किए जाएंगे.

Aadhar Card Online Update: दस्तावेज बार-बार अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही, अब बिजली बिल जैसे यूटिलिटी बिल भी पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार किए जाएंगे.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Aadhar Card Online Update

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

Aadhaar card online update: UIDAI अब आधार अपडेट प्रक्रिया में बड़े बदलाव कर रहा है, जिससे अतिरिक्त कागजी दस्तावेजों की आवश्यकता कम होगी. नई प्रणाली में नागरिकों की जानकारी को स्वचालित रूप से सरकारी डेटाबेस, जैसे PAN, पासपोर्ट और राशन कार्ड से मिलान कर सत्यापित किया जाएगा. इससे दस्तावेज बार-बार अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही, अब बिजली बिल जैसे यूटिलिटी बिल भी पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार किए जाएंगे.

Advertisment

UIDAI एक नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें डिजिटल आधार और QR कोड की सुविधा होगी. इससे लोगों को अपने आधार की फोटोकॉपी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. वे सुरक्षित रूप से डिजिटल या मास्क्ड आधार साझा कर सकेंगे.

ऑनलाइन नाम अपडेट करने की प्रक्रिया:

आधार में नाम सुधार का सबसे आसान तरीका UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर स्थित Self Service Update Portal (SSUP) के माध्यम से है. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना आवश्यक है.

1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और SSUP पोर्टल खोलें.
2. 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें, फिर “Send OTP” पर क्लिक करें. मोबाइल पर आए OTP से लॉगिन करें.
3. “Update Demographic Data” विकल्प चुनें और फिर “Name” पर क्लिक करें.
4. अपना सही नाम भरें, जो आपके दस्तावेज में जैसा लिखा है, वैसा ही हो. ध्यान रखें कि नाम केवल एक बार बदला जा सकता है.
5. पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे मान्य पहचान प्रमाण (PoI) की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
6. सभी विवरण जांचें और “Submit” करें. आपको एक Update Request Number (URN) मिलेगा, जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं.

आमतौर पर कुछ दिनों या हफ्तों में अपडेट पूरा हो जाता है और आप नया ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि ध्यान देने की बात ये है कि नाम बदलने की सुविधा हर आधार होल्डर के लिए सिर्फ एक बार इस्तेमाल की जा सकती है, इसलिए बिना किसी परेशानी के आधार अपडेट के लिए शुरुआती एप्लीकेशन में सही जानकारी देना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Update 2025: UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट नियमों में किया बड़ा बदलाव, 1 नवंबर से होगा लागू

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड को लेकर आज से बदल गए नियम, भुगतान की जाने वाली फीस को लेकर भी हुए बदलाव

Aadhaar Card Update Aadhaar card online Aadhaar card online update aadhaar update new aadhaar updates aadhar card Utilities news Utilities news in Hindi Aadhaar Update 2025
Advertisment