Aadhaar का सबसे बड़ा बदलाव! अब होटल–इवेंट में नहीं देनी होगी फोटोकॉपी, जानें नया नियम

Aadhaar Card New Rule: होटल, इवेंट आयोजक, गेस्ट हाउस और इसी तरह की सेवाएं देने वाली संस्थाओं को आधार कार्ड की फिजिकल फोटोकॉपी अब देने की जरूरत नहीं होगी. आइए जानते हैं नए नियम

Aadhaar Card New Rule: होटल, इवेंट आयोजक, गेस्ट हाउस और इसी तरह की सेवाएं देने वाली संस्थाओं को आधार कार्ड की फिजिकल फोटोकॉपी अब देने की जरूरत नहीं होगी. आइए जानते हैं नए नियम

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
aadhar card news

UIDAI Update Photograph: (File Photo)

Aadhaar Card New Rule: आधार से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. सरकार जल्द ही ऐसा प्रावधान लागू करने वाली है जिसके तहत होटल, इवेंट आयोजक, गेस्ट हाउस और इसी तरह की सेवाएं देने वाली संस्थाओं को आधार कार्ड की फिजिकल फोटोकॉपी अपने पास रखना पूरी तरह बंद करना होगा. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पेपर पर आधार की कॉपी रखना लोगों की निजता के लिए जोखिम बन जाता है. कई बार ऐसी कॉपियों के दुरुपयोग की आशंका रहती है, जो आधार कानून का उल्लंघन भी है. इसी कारण UIDAI ने नए नियम को मंजूरी दे दी है और इसे जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा.

Advertisment

ये हैं नए नियम

नए नियम के तहत अब किसी भी संस्था को यदि ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन करना है, तो उन्हें UIDAI के साथ पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. इसके बाद ही वे सुरक्षित डिजिटल तरीकों से पहचान सत्यापन कर सकेंगे. इसका मतलब यह है कि अब आधार की पेपर फोटोकॉपी देने की आवश्यकता पूरी तरह खत्म हो जाएगी और केवल QR कोड या ऐप-आधारित वेरिफिकेशन को ही मान्यता मिलेगी.

क्या है मुख्य उद्देश्य

UIDAI प्रमुख भूवनेश कुमार ने मीडिया को बताया कि सभी संस्थाओं को एक सुरक्षित API के माध्यम से QR कोड और ऐप-आधारित वेरिफिकेशन का उपयोग करना होगा. इससे न केवल प्रक्रिया सुरक्षित बनेगी, बल्कि यूजर्स की गोपनीयता भी मजबूत होगी. पेपर-बेस्ड वेरिफिकेशन को हतोत्साहित करना इस कदम का मुख्य उद्देश्य है ताकि आधार डेटा के गलत उपयोग की संभावना कम हो.

बन रहा नया ऐप

UIDAI एक नया ऐप भी विकसित कर रहा है, जो अभी बीटा टेस्टिंग में है. यह ऐप ऐप-टू-ऐप वेरिफिकेशन की सुविधा देगा. इसकी खास बात यह है कि हर बार केंद्रीय सर्वर से कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी. यानी हवाई अड्डों, बड़े रिटेल स्टोर्स, इवेंट वेन्यू या नेटवर्क की दिक्कत वाले इलाकों में भी आधार वेरिफिकेशन आसानी से किया जा सकेगा. इस ऐप की मदद से लोग अपना पता भी अपडेट कर सकेंगे और परिवार के उन सदस्यों को जोड़ सकेंगे जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है.

कितना होगा खास

नया सिस्टम सर्वर डाउन जैसी तकनीकी समस्याओं से भी बचाएगा. अभी कई बार तकनीकी त्रुटियों के कारण आधार वेरिफिकेशन रुक जाता है, लेकिन QR और ऐप-बेस्ड ऑफलाइन वेरिफिकेशन से यह दिक्कत दूर होगी. UIDAI का कहना है कि यह नई व्यवस्था डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के तहत पूरी तरह सुसंगत है और आने वाले समय में उपयोगकर्ताओं की प्राइवेसी को और सुरक्षित बनाएगी.

यह भी पढ़ें: UIDAI का नया Aadhaar App लॉन्च, घर बैठे बदलेगा Aadhaar का मोबाइल नंबर, ऐसे करेगा काम ये नया फीचर

UIDAI Aadhar Card UIDAI aadhar card
Advertisment