UIDAI का नया Aadhaar App लॉन्च, घर बैठे बदलेगा Aadhaar का मोबाइल नंबर, ऐसे करेगा काम ये नया फीचर

Aadhar Card Update: UIDAI ने नया Aadhaar App लॉन्च कर उपयोगकर्ताओं के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करना आसान बना दिया है. अब आधार धारकों को मोबाइल नंबर बदलने के लिए केंद्र या पोस्ट ऑफिस नहीं जाना होगा.

Aadhar Card Update: UIDAI ने नया Aadhaar App लॉन्च कर उपयोगकर्ताओं के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करना आसान बना दिया है. अब आधार धारकों को मोबाइल नंबर बदलने के लिए केंद्र या पोस्ट ऑफिस नहीं जाना होगा.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
UIDAI aadhar App Launch

सांकेतिक तस्वीर

Aadhar Card Update: आधार कार्ड धारकों के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बड़ा बदलाव किया है. यूआईडीएआई के मुताबिक अब Aadhaar में दर्ज मोबाइल नंबर को बदलने के लिए न तो आधार सेवा केंद्र जाना होगा और न ही पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने होंगे. UIDAI ने X प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि नया जारी किया गया Aadhaar App कई महत्वपूर्ण सुविधाओं से लैस है और इन्हीं में से एक है मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा, जिसे उपयोगकर्ता अपने फोन से ही पूरा कर सकते हैं.
Advertisment

क्या है नए ऐप का अपडेट

नया Aadhaar App हाल ही में लॉन्च किया गया है और इसे Android तथा iPhone दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप के इंटरफेस और फीचर्स का विश्लेषण करने पर यह पाया गया कि ‘Update My Aadhaar’ सेक्शन के भीतर ‘Mobile Number Update’ का विकल्प उपलब्ध है, जिसके जरिए उपयोगकर्ता बहुत सरल प्रक्रिया से अपना नया नंबर आधार में दर्ज कर सकते हैं.

कैसे काम करेगा मोबाइल नंबर अपडेट फीचर

ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उपयोगकर्ता को आधार से जुड़ी जानकारी दर्ज कर लॉगइन करना होगा. लॉगइन सफल होते ही ऐप में मौजूद सभी सेवाओं का प्रयोग किया जा सकता है. ऐप खोलने पर यूजर को नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करना है, जिसके बाद सबसे ऊपर Share ID और Scan QR जैसे विकल्प दिखाई देंगे. इनके नीचे सर्विस सेक्शन में ‘Update My Aadhaar’ और ‘My Contact’ के विकल्प उपलब्ध हैं.
‘Update My Aadhaar’ पर टैप करने पर चार मुख्य विकल्प खुलते हैं:
1. मोबाइल नंबर अपडेट
2. एड्रेस अपडेट
3. नाम अपडेट
4. ईमेल अपडेट
मोबाइल नंबर बदलने के लिए पहले विकल्प ‘Mobile Number Update’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर पूरी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी जैसे प्रोसेसिंग टाइम, शुल्क, आवश्यक दस्तावेज और सत्यापन प्रक्रिया दिखाई देगी. उपयोगकर्ता जानकारी पढ़ने के बाद ‘Continue’ पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते हैं.

सुविधा पर अभी आधिकारिक पुष्टि आना बाकी

UIDAI के नए ऐप में यह फीचर दिखाई देने के बावजूद अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मोबाइल नंबर अपडेट की सुविधा पूरी तरह लागू हो चुकी है या फिलहाल परीक्षण चरण में है. आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है, हालांकि UIDAI की ओर से संकेत मिला है कि भविष्य में आधार से जुड़ी अधिकतर अपडेट सेवाएं डिजिटल माध्यम से उपलब्ध हो सकेंगी.
नया ऐप उन उपयोगकर्ताओं के लिए बड़ा राहतभरा कदम माना जा रहा है, जिन्हें पहले मोबाइल नंबर, पता या नाम बदलने के लिए आधार केंद्र का रुख करना पड़ता था. डिजिटल सुविधा शुरू होने के बाद समय और संसाधनों की बचत होगी और अपडेट प्रक्रिया अधिक पारदर्शी तथा उपयोगकर्ता के अनुकूल बनेगी.

डिजिटल इंडिया की दिशा में अहम कदम

UIDAI का यह प्रयास सरकार की Digital India नीति को और मजबूत करता है. आधार को डिजिटल तौर पर अपडेट करने की सुविधा मिलने से लाखों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ होगा. मोबाइल नंबर अपडेट फीचर के पूरी तरह लागू होने के बाद पहचान सत्यापन, बैंकिंग सेवाओं, सरकारी योजनाओं और KYC प्रक्रियाओं में और अधिक सुगमता आने की उम्मीद है.
UIDAI aadhar card update Utilities
Advertisment