Train Cancelled: दिसंबर में झांसी से गुजरने वाली कई ट्रेन रहेंगी रद्द, टिकट करने से पहले पढ़ लें ये खबर

Train Cancelled: रेलवे ने बताया कि ब्लॉक के दौरान सात ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव किया गया है. इन ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान का समय बदलेगा.

Train Cancelled: रेलवे ने बताया कि ब्लॉक के दौरान सात ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव किया गया है. इन ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान का समय बदलेगा.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Jhansi Train Cancelled

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (NN)

Train Cancelled: झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–मानिकपुर रेल सेक्शन में आने वाले दिनों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे यहां खुरहंड–डिंगवही–बांदा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए नॉन-इंटरलाकिंग (NI) ब्लॉक ले रहा है. यह ब्लॉक 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक जारी रहेगा, जिसके चलते कई यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ेगा और कई की समय-सारणी में बदलाव किया जाएगा.

Advertisment

यात्रियों को होने वाली है असुविधा

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह जरूरी तकनीकी काम सेक्शन की क्षमता बढ़ाने और भविष्य में ट्रेनों की स्पीड व समयबद्धता सुधारने के लिए किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि दोहरीकरण पूरा होने से इस रूट पर भीड़ कम होगी और ट्रेन संचालन अधिक सुचारू हो जाएगा. हालांकि, यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ेगी और अपनी यात्रा योजनाओं में सावधानी बरतनी होगी.

कौन सी ट्रेनें होंगी रद्द?

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी के मुताबिक, दोहरीकरण के कारण कुल आठ ट्रेनें पूरी तरह निरस्त रहेंगी. इनमें चित्रकूट–कानपुर सेंट्रल और कानपुर सेंट्रल–चित्रकूट (दोनों 11 दिसंबर को), ग्वालियर–प्रयागराज और प्रयागराज–ग्वालियर (5 से 11 दिसंबर तक), झांसी–बांदा व बांदा–झांसी (5 से 11 दिसंबर तक) और मानिकपुर–कानपुर सेंट्रल व कानपुर सेंट्रल–मानिकपुर (5 से 11 दिसंबर तक) शामिल हैं. दैनिक चलने वाली कई महत्वपूर्ण पैसेंजर और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों पर इसका सीधा असर पड़ेगा.

सात ट्रेनें बदलेंगी समय

रेलवे ने बताया कि ब्लॉक के दौरान सात ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव किया गया है. इन ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान का समय बदलेगा. यात्रियों से अपील की गई है कि वे स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस अवश्य चेक करें, ताकि अंतिम समय पर परेशानी न हो.

क्यों जरूरी है यह ब्लॉक?

झांसी–मानिकपुर सेक्शन तेजी से व्यस्त होता जा रहा है और एकल लाइन पर दबाव बढ़ चुका है. दोहरीकरण होने से रेल यातायात की क्षमता लगभग दोगुनी होगी, भीड़ कम होगी और मालगाड़ियों व यात्री ट्रेनों दोनों की गति में सुधार होगा. साथ ही, दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी घटेंगी.

रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय रद्द और बदली हुई समय-सारणी को ध्यान में रखें. जिनके टिकट रद्द ट्रेनों में हैं, उन्हें पूरा रिफंड मिलेगा. दोहरीकरण के बाद इस रूट पर यात्रा और भी आसान हो जाएगी, लेकिन 5 से 11 दिसंबर के बीच अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Namo Bharat ट्रेन में अब मना पाएंगे Birthday Party, होगी प्री-वेडिंग शूट, जानें बुक करने का क्या तरीका?

Train cancelled Utilities
Advertisment