/newsnation/media/media_files/2025/11/25/namo-train-in-india-2025-11-25-11-25-31.jpg)
अब नमो भारत ट्रेन में होगी पार्टी Photograph: (X/@officialncrtc)
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर चल रही Namo Bharat ट्रेनों में अब आम लोग अपनी खास खुशियों का जश्न मना सकेंगे. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने पहली बार ट्रेन को निजी समारोहों के लिए खोलने की घोषणा की है. इसके तहत यात्री जन्मदिन, प्री-वेडिंग शूट, सालगिरह और अन्य निजी कार्यक्रम ट्रेन के भीतर आयोजित कर सकेंगे. इसके लिए लोग चलती हुई या स्टैटिक (सिर्फ खड़ी) कोच को किराए पर ले पाएंगे.
दुहाई डिपो में एक मॉक-अप कोच को खास तौर पर फोटोग्राफी और स्टैटिक शूट्स के लिए आरक्षित किया जाएगा. NCRTC का कहना है कि Namo Bharat ट्रेनों का आधुनिक और आकर्षक डिजाइन फोटोज व वीडियो के लिए एक प्रीमियम बैकड्रॉप प्रदान करेगा, जिससे इसे विशेष कार्यक्रमों के लिए बेहद खास विकल्प माना जा सकता है.
कितना लगेगा किराया?
कोच किराए पर लेने की कीमत 5,000 रुपये प्रति घंटे से शुरू होती है. इसके अलावा आयोजकों को 30 मिनट अतिरिक्त दिया जाएगा, जिसमें सजावट लगाने और कार्यक्रम के बाद सामान हटाने के लिए समय मिलेगा. अधिकारियों का कहना है कि रेट्स को प्रतिस्पर्धी रखा गया है ताकि आम लोग भी इसका लाभ उठा सकें.
किस समय की जाएगी बुकिंग?
यह निजी बुकिंग सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक की जा सकेगी. कार्यक्रम इस तरह से आयोजित करने होंगे कि किसी भी प्रकार से ट्रेन संचालन या यात्रियों की आवाजाही में बाधा न आए.
कहां उपलब्ध होगी सुविधा?
NCRTC ने इस सुविधा को खास तौर पर उस रूट पर बढ़ावा देने की योजना बनाई है, जहां स्टेशन आनंद विहार, गाजियाबाद और मेरठ साउथ जैसे प्रमुख इलाकों में मौजूद हैं. इसका उद्देश्य दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के निवासियों को एक नए और प्रीमियम वेन्यू का विकल्प देना है.
डेकोरेशन के क्या होंगे नियम?
आयोजकों को सजावट की अनुमति होगी, लेकिन सिर्फ हल्की और सीमित डेकोरेशन ही स्वीकार्य होगी. किसी भी प्रकार के ऐसे तत्व की अनुमति नहीं होगी जिससे ट्रेन के इंटीरियर को नुकसान पहुंचे या यात्री सेवाएं प्रभावित हों. कार्यक्रम के दौरान NCRTC कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी अनिवार्य होगी.
फिल्मिंग और अन्य प्रोजेक्ट्स भी शामिल
NCRTC ने फिल्म शूट, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञापन और विजुअल प्रोजेक्ट्स के लिए भी स्पेशल हायरिंग पॉलिसी अपनाई है. आधुनिक स्टेशनों की साफ-सुथरी लाइटिंग और ओपन स्पेस ऐसे शूट्स के लिए आकर्षक सेटिंग प्रदान करेंगे. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम न सिर्फ रचनात्मकता को बढ़ावा देगा, बल्कि भारत के नए ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को भी एक नई पहचान देगा.
🚨 Namo Bharat trains are now available for celebrating personal milestones, birthday events, and pre-wedding shoots.
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) November 23, 2025
Bookings start at Rs 5,000 per hour. pic.twitter.com/QQTnpAz1tW
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us