7th pay commission: लो.. आ गए UP वालों के अच्छे दिन, इस तारीख को लाखों कर्मचारियों के खाते में जमा होंगे एरियर के इतने रुपए, जश्न का माहौल

7th pay commission: उत्तर प्रदेश के 8 लाख से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है. क्योंकि इस माह सभी कर्मचारियों के खाते में दो माह का एरियर जमा किया जाना है. क्योंकि पिछले माह सिर्फ करंट माह का ही एरियर कर्मचारियों को मिल सका है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Yogi adityanath

7th pay commission:  अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि विगत माह जिन कर्मचारियों को एरियर का पैसा नहीं मिला है. इस माह खाते में जमा करने का सरकार ने ऐलान किया है. इसमें कर्मचारियों के खाते में 4500 रुपए से लेकर 14000 रुपए तक क्रेडिट किये जाएंगे. आपको बता दें कि ये लाभ कर्चमारियों व पेंशनर्स दोनों को मिलेगा. आपको बता दें कि तीन प्रतिशत एरियर की जिस बढ़ोतरी का एलान दिवाली से पहले किया गया था, उसमें एक महीने का भाग आ गया था मगर अब जुलाई से सितंबर तक का बकाया एरियर कर्मचारियों और पेंशनरों के खाते में इस माह आना निर्धारित है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Gold Price Today : वेडिंग सीजन से पहले सोने के दामों में भारी गिरावट, सिर्फ 26300 रुपए तौला में बनवाएं ज्वैलरी, 1790 तक कम हुए दाम


दिवाली से पहले हुई थी घोषणा

दीवाली से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ते की सौगात दी गई थी. यही नहीं बोनस का ऐलान भी किया गया था. हालांकि बोनस सभी कर्मचारियों को नहीं दिया गया था. महंगाई भत्ते को केन्द्र सरकार की तर्ज पर जुलाई से दिया जाना तय किया गया था. लेकिन पिछले माह सिर्फ करंट माह की भत्ता कर्मचारियों के खाते में क्रेडिट किया गया. अब बताया जा रहा है कि इस माह दो माह का महंगाई भत्ता कर्मचारियों के खाते में क्रे़डिट किया जाएगा. जिसकी धनराशि सैलरी के हिसाब से खातों में क्रेडिट होगी.. 


दिये थे तीन तोहफे

दीपावली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उनका लगातार तीन दिन तीन तोहफे दिए थे. पहले दिन दीपावली से पहले वेतन भुगतान का आदेश दिया. इसके अगले दिन मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि सभी कर्मचारियों को उनका बोनस दीपावली से पहले दे दिया जाए. नई पेंशन नीति के तहत जो कर्मचारी हैं उनको खाते में 6908 प्राप्त होंगे. पुरानी पेंशन वालों का बोनस उनके खाते में 1800 रुपये और बताया उनके जीपीएफ अकाउंट में दिया जा रहा है.

 

 

UP Govt Cm Yogi Adithyanath cm yogi adhityanath CM Yogi
      
Advertisment