सर्दी में तापमान का पारा गिरने के साथ ही देश के राजधानी दिल्ली और उत्तर पूर्वी भारत में कोहरे का कहर दिखना शुरू हो गया है. अब कोहरे का असर ट्रेनों पर दिखने लगा है. यही वजह है कि सोमवार शाम 7 बजे तक घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली की ओर आने वाली कम से कम 15 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही थीं.
इनमें से नागपुर एसी एक्सप्रेस 12 घंटे से अधिक देरी से चल रही है तो वहीं पश्चिम एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से चल रही है. इसके अलावा एएसआर केआईआर एक्सप्रेस 9 घंटे 40 मिनट की देरी से चल रही है. इन ट्रेनों को मिलाकर कुल 15 ट्रेनें लेट चल रही हैं. यह स्थिति सोमवार शाम 7 बजे तक की है. आइये देखते है कि और कौन से ट्रेनें हैं जो कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं .
सर्दी व घने कोहरे की वजह से 15 ट्रेनें लेट
रेलवे बोर्ड ने स्वयं ट्वीट कर यात्रियों को बताया है कि सर्दी व घने कोहरे की वजह से 15 ट्रेनें लेट हैं जिनमें से कुछ ट्रेन तो 12 घंटे तक लेट हैं. इसलिए बिना सूची देखें यात्री घर से बाहर न निकलें. रेलवे ने बताया है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर कुछ दिनों से लगातार जारी है, जो विजिबिलिटी के साथ लोगों की सेहत के लिए नुकसानदेह है. नॉर्थ इंडिया के अधिकांश इलाकों में सोमवार की सुबह भी घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, शीतलहर का कहर अभी जारी रहेगा. अभी करीब कई दिनों तक कोहरा व कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है. आसपास के इलाकों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा जिसका असर ट्रेनों पर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: उधारी वापस न मिले तो ऐसे वसूल सकते हैं पूरा पैसा, करना होगा ये काम