NDA में सीट बंटवारे पर मांझी की सहमति, बोले- नीतीश संग मोदीजी की सरकार होगी

NDA के सहयोगी और HAM के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि अंतिम सांस तक वे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे पर HAM से बात बन गई है.

NDA के सहयोगी और HAM के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि अंतिम सांस तक वे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे पर HAM से बात बन गई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
jeetan ram manjhi

जीतनराम मांझी Photograph: (social media)

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर जोड़तोड़ जारी है. इस बीच एनडीए के सहयोगी और HAM के अध्यक्ष जीतनराम मांझी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वे अपनी अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहने वाले हैं. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही यानी शनिवार को एनडीए की दिल्ली में आठ घंटे तक मैराथन मीटिंग हई. इसमें सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर बातचीत हुई. ऐसी चर्चा हो है रही थी कि मांझी इससे निराश हैं. 

Advertisment

अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहूंगा

सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में बैठक जारी है. इसमें जीतनराम मांझी भी पहुंचे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि अभी मैं पटना से निकल गया हूं. उन्होंने कहा, ' मैंने पहले भी कहा था और आज दोबारा से कह रहा हूं कि मैं जीतनराम मांझी अपनी अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहूंगा. बिहार में बहार होने वाली है. नीतीश संग मोदीजी की सरकार होगी.'

सीट बंटवारे को लेकर HAM से बात बन गई 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सीट बंटवारे को लेकर HAM से बात बन गई है. भाजपा के शीर्ष नेताओं से बातचीत के बाद जीतनराम मांझी मान चुके हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि HAM को 6 विधानसभा सीटें देने की सहमति बनी. इतना ही नहीं, भविष्य में एक MLC सीट भी मिलने वाली है. अब जीतनराम मांझी पटना के लिए निकल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: तालिबान के साथ झड़प में 58 पाक सैनिकों के मारे जाने की खबर, पीएम शरीफ ने दी करारा जवाब देने की धमकी

NDA former Bihar cm Jitan Ram Manjhi Manjhi
Advertisment