logo-image

ममता बनर्जी को लगा बड़ा झटका, परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने पद से दिया इस्तीफा

शुक्रवार को सुवेंदु अधिकारी ने पद से इस्तीफा दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सुवेंदु बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि सरकार में अपनी उपेक्षा के सुवेंदु अधिकारी नाराज थे. 

Updated on: 27 Nov 2020, 03:51 PM

नई दिल्ली :

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन अभी से इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है. पार्टी छोड़ने और दूसरे पार्टी में शामिल होने की होड़ भी जारी है. इस बीच एक बड़ी खबर आई है जो ममता सरकार के लिए बड़ा झटका है. टीएमसी के वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

शुक्रवार को सुवेंदु अधिकारी ने पद से इस्तीफा दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सुवेंदु बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि सरकार में अपनी उपेक्षा के सुवेंदु अधिकारी नाराज थे. 

सरकारी सूत्रों का कहना है कि सुवेंदु  के परिवहन मंत्री होने के बावजूद हाल के महीनों में मंत्रालय से संबंधित ज्यादातर फ़ैसले ममता और उनके क़रीबी लोग ही करते रहे हैं. इसके अलावा सुवेंदु  की पहल पर पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को उनके मुकाबले ज्यादा तरजीह दी जा रही थी. सुवेंदु  ने बीते सप्ताह एक जनसभा में किसी का नाम लिए बिना कहा था, 'मैं किसी की मदद या पैराशूट के जरिए ऊपर नहीं आया हूं, लेकिन मैं जिन नेताओं को पार्टी में लाया था आज वही मेरे ख़िलाफ़ साजिश रच रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें:लालू पर आरोप लगाने वाले ललन पासवान को सता रहा डर, मांगी सुरक्षा

बता दें कि ममता बनर्जी ने पहले दलबदल की संभावना को देखते हुए सुवेंदु अधिकारी को हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नर्स (एचआरबीसी) के अध्यक्ष पद से हटा गया. राज्य के परिवहन विभाग ने गुरुवार को एक परिपत्र (सर्कुलर) जारी कर कहा कि अधिकारी की जगह यह जिम्मेदारी कोलकाता से सटे हुगली जिले के श्रीरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी को सौंपी गई है.