West Bengal President Rule: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पिछले दिनों हिंसा भड़क गई. जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. हालात पर काबू पाने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश दिए. उसके बाद मुर्शिदाबाद में बीएसएफ को तैनात किया गया. तब कहीं जाकर हालात सामान्य हुए. इस बीच अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. जिस पर सुप्रीम कोर्ट आज यानी मंगलवार को सुनवाई करेगा.
ये भी पढ़ें: Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए SIT का गठन, बंगाल पुलिस ने इन अधिकारियों को दी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें: Murshidabad Violence: वक्फ कानून के विरोध में बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा, कई ट्रेनें रद्द, अब ऐसे हैं हालात