/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/06/mamata-74.jpg)
mamata banerjee( Photo Credit : ANI)
पश्चिम बंगाल में विधान परिषद के गठन का रास्ता लगभग साफ हो गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने मंगलवार को विधानसभा (West Bengal Legislative Assembly) में राज्य में विधान परिषद (West Bengal Legislative Council resolution ) बनाने का प्रस्ताव पेश किया, जिसको मंजूरी मिल गई. प्रस्ताव के पक्ष में 196 सदस्यों ने अपना वोट किया, जबकि विरोध में केवल 69 वोट ही पड़े. आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Election) के दौरान विधान परिषद का गठन करने का वादा किया था. बंगाल में 2 जुलाई से विधानसभा का सत्र शुरू हुआ है.
यह भी पढ़ेंःकैबिनेट विस्तार से पहले थावरचंद गहलोत बनाए गए कर्नाटक के राज्यपाल, 8 नए राज्यपाल बने
West Bengal Legislative Assembly passes West Bengal Legislative Council resolution with 196 members voting in favour and 69 opposing it.
— ANI (@ANI) July 6, 2021
पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं. विधान परिषद का गठन होने पर उसमें 98 सीटें होंगी. ऐसा इस लिए क्योंकि विधान परिषद की सीटों की संख्या विधानसभा की सीटों की संख्याव से एक तिहाई से ज्यादा नहीं हो सकती. हालांकि संख्या बल पर ममता बनर्जी ने विधान परिषद का प्रस्ताव विधानसभा से पास करा लिया है, लेकिन इसको संसद के दोनों सदनों की कसौटी पर भी खरा उतरना होगा. दरअसल, इस प्रस्ताव पर लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) पर चर्चा होगी और इसको यहां से भी बहुमत के साथ पास कराना होगा. इस तरह से मोदी सरकार की मंजूरी के बिना पश्चिम बंगाल में विधान परिषद का गठन नहीं हो सकेगा.
यह भी पढ़ेंःथावर चंद गहलोत को मंत्रिमंडल से हटाने के पीछे क्या है गेम प्लान? बनाया गया कर्नाटक का गवर्नर
पश्चिम बंगाल में 50 साल पहले हुआ करती थी विधान परिषद
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में लगभग 50 साल पहले विधान परिषद हुआ करती थी, लेकिन बाद में इसको खत्म कर दिया गया. देश की आजादी के बाद 5 जून 1952 को पश्चिम बंगाल में 51 सदस्यों वाली विधान परिषद का गठन किया गया था. जबकि 21 मार्च 1969 को इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया था. ममता बनर्जी जैसे ही 2011 में सत्ता में आई तो उन्होंने विधान परिषद के गठन का वादा किया था.
HIGHLIGHTS
- ममता बनर्जी ने विधानसभा में विधान परिषद बनाने का प्रस्ताव पेश किया
- विधान परिषद प्रस्ताव के पक्ष में 196 सदस्यों ने अपना वोट किया
- पश्चिम बंगाल में लगभग 50 साल पहले विधान परिषद हुआ करती थी