/newsnation/media/media_files/2026/01/09/bengal-governor-2026-01-09-05-54-31.jpg)
West Bengal: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को गुरुवार (8 जनवरी) रात एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने राज्यपाल को “बम से उड़ा देने” की धमकी दी है.
अधिकारियों ने दी ये जानकारी
अधिकारी के अनुसार, धमकी देने वाले आरोपी ने ईमेल में अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है. इस मामले की जानकारी तुरंत राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को दी गई और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस गंभीर मामले से अवगत करा दिया गया है.
"Will blast him": West Bengal Governor CV Ananda Bose receives email threat; security tightened at Lok Bhavan
— ANI Digital (@ani_digital) January 8, 2026
Read @ANI Story |https://t.co/6wOwhMkpzi#WestBengalGovernor#BlastThreat#CVAnandaBose#SecurityTightened#LokBhavanpic.twitter.com/kYyLVsqLj1
बढ़ाई गई सुरक्षा
राज्यपाल को मिली धमकी की सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेज दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मिलकर काम कर रहे हैं. सीवी आनंद बोस को पहले से ही जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसे अब और मजबूत किया गया है. वर्तमान में उनकी सुरक्षा में करीब 60 से 70 केंद्रीय सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
#WATCH | Kolkata | Visuals from inside Lok Bhavan after security increased for West Bengal Governor CV Ananda Bose
— ANI (@ANI) January 8, 2026
(Source: OSD to Governor) https://t.co/6hQeG3i9hkpic.twitter.com/6s8WTc5g2W
बंगाल का राजनीतिक माहौल
यह धमकी ऐसे समय में सामने आई है, जब पश्चिम बंगाल में राजनीतिक माहौल काफी गर्म है. हाल ही में 8 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सोशल मीडिया प्रमुख से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया था. इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा था कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से संविधान के अनुसार सहयोग की अपेक्षा की जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी लोक सेवक को उसके कर्तव्य निभाने से रोकना दंडनीय अपराध है.
यह भी पढ़ें-ED Action: पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान शुरू, ममता बनर्जी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची ईडी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us