West Bengal: भारत-बांग्लादेश सीमा पर पकड़ी गई नशे की बड़ी खेप, डेढ़ करोड़ रुपये का प्रतिबंधित कफ सिरप

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की, 62,200 फेंसिडिल कफ सिरप की बोतलों को बरामद किया है

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की, 62,200 फेंसिडिल कफ सिरप की बोतलों को बरामद किया है

author-image
Mohit Saxena
New Update
bsf action

bsf (social media)

पश्विम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. यहां से डेढ़ करोड़ रुपये का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है. इसे बांग्लादेश ले जाने की तैयारी हो रही थी. यहां पर इसकी बहुत ज्यादा डिमांड रही है. बताया जा रहा है कि नशे के लिए लोग इस कफ सिरप का उपयोग करते हैं. इसके बाद से सरकार ने इस पर बैन लगा दिया. यहां पर एक झोपड़ी में दवा की खेप को छिपकर रखा गया था. 

Advertisment

62,200 फेंसिडिल कफ सिरप की बोतलों को बरामद किया

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 62,200 फेंसिडिल कफ सिरप की बोतलों को बरामद किया. एक अनुमान के तहत, सिरप की कीमत 1.4 करोड़ रुपये बताई गई है. यह बरामदगी शुक्रवार को नदिया जिले के नागहाटा क्षेत्र के माजदिया  इलाके में एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई. 

ये भी पढ़ें: Delhi election 2025: Amit Shah ने जारी क‍िया तीसरा संकल्प पत्र, बोले-'बीजेपी के लिए संकल्प पत्र कोरे वायदे नहीं होते...'

एक बड़ा झटका माना जा रहा है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएफ ने बताया कि जवानों ने तीन भूमिगत टैंकों से यह फेंसिडिल की खेप को बरामद किया. इनमें से दो टैंक घने जंगल में छिपाए गए. वहीं एक टैंक सीजीआई शीट से बने झोपड़े के ​नीचे तैयार किया था. इस खेप को सीमा पर बांग्लादेश में तस्करी को लेकर तैयार किया गया. 

बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार, यह बरामदगी इलाके में तस्करी के दौरान एक बड़ा झटका माना जा रहा है. इस नेटवर्क का पता लगाने को लेकर अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाने के लिए जांच हो रही है. फेंसिडिल कफ सिरप प्रतिबंधित है. यह एक नशीला पदार्थ है. इसे भारत से बांग्लादेश तस्करी के माध्यम से पहुंचाया जाता है. यहां पर इसकी भारी डिमांड है.

गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की

बीएसएफ के अनुसार, इस तरह के अभियान तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने और सीमा को सुरक्षित बनाने की कोशिश में करती है. इस अभियान में बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. अफसरों के अनुसार, तस्करी के इस प्रयास में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. इसकी जांच हो रही है.  

newsnation BSF BSF alert BSF arrests
      
Advertisment