Delhi election 2025: Amit Shah ने जारी क‍िया तीसरा संकल्प पत्र, बोले-'बीजेपी के लिए संकल्प पत्र कोरे वायदे नहीं होते...'

द‍िल्‍ली व‍िधानसभा के चुनावों में अब स‍ियासत तेज हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली बीजेपी ऑफिस पहुंचे और वहां संकल्प पत्र के तीसरे खंड को जारी क‍िया. दो खंड बीजेपी पहले जारी कर चुकी है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Union Home Minister Amit Shah says sankalp patra is a list our to do list

Delhi election 2025: Amit Shah ने जारी क‍िया तीसरा संकल्प पत्र, बोले-'बीजेपी के लिए संकल्प पत्र कोरे वायदे नहीं होते...' Photograph: (Social media )

Delhi election 2025: द‍िल्‍ली व‍िधानसभा के चुनावों में अब स‍ियासत तेज हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली बीजेपी ऑफिस पहुंचे और वहां संकल्प पत्र के तीसरे खंड को जारी क‍िया. दो खंड बीजेपी पहले जारी कर चुकी है. विकसित दिल्ली संकल्प पत्र नाम से घोषणा पत्र जारी किया है. संकल्प पत्र के दो भाग बीजेपी पहले जारी कर चुकी है,बीजेपी में पहली बार तीन खंडों में संकल्प पत्र जारी हुआ है.

Advertisment

अमित शाह ने इस मौके पर कहा," आज संकल्प पत्र का अंतिम हिस्सा जारी हुआ,हम चुनाव को बहुत गंभीरता से लेते है,बीजेपी के लिए संकल्प पत्र कोरे वायदे नहीं होते है.बीजेपी जो भी वायदा करती है उसको पूरा करती है.समाज के अलग-अलग वर्गों के एक लाख आठ हजार लोगों ने सुझाव दिया था.तीसरी चरण के साथ पूरा संकल्प पत्र आपके सामने रख रहा हूं."

ये भी पढ़ें: Gallantry Awards: वीरता पुरस्कार का हुआ ऐलान, 942 जवानों को मिलेगा अवॉर्ड

'सील दुकानों को फिर से खोलने का काम करेंगे'

अमित शाह ने वादों को लेकर कहा,"दस साल में मोदी सरकार ने दिल्ली में आधारभूत संरचना की मजबूत किया. दिल्ली में मोदी की सरकार कम न करती तो दिल्ली रहने लायक नहीं रहती. बीजेपी की संस्कृति है क‍ि जो कहते हैं, उसको करते हैं. मोदी जी ने कहा कि जनकल्याण की कोई योजना बंद नहीं होगी. झूठ न फैलाए. गरीब महिला में पच्चीस सौ देने के वायदा किया है,लेकिन हमने महाराष्ट्र,हरियाणा में पूरा किया है. दिल्ली में दस लाख तक का इलाज फ्री मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को पच्चीस सौ पेंशन मिलेगी. अनधिकृत कॉलोनी के लोगों को सम्पूर्ण मालिकाना हक मिलेगा. बेचने ,निर्माण करने का अधिकार पूर्ण मिलेगा. सील दुकानों को फिर से खोलने का काम करेंगे." 

8 फरवरी को आने हैं नतीजे 

बता दें क‍ि द‍िल्‍ली व‍िधानसभा की सभी 70 सीटों के ल‍िए 5 फरवरी को वोटिंग होना है ज‍िसके नतीजे 8 फरवरी को आना है. इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी और साल 2015 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी. 2020 में कांग्रेस का तो खाता ही नहीं खुला था. बीजेपी को साल 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटों पर जीत म‍िली थीं. 

Delhi election Delhi Election News Delhi Election Office Delhi Election live updates amit shah Delhi Election 2025 Delhi elections
      
Advertisment