Advertisment

मिदनापुर में शुभेंदु अधिकारी और TMC समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, 4 घायल

पूर्व मेदिनीपुर में TMC- BJP कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, 4 घायल

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
TMC-BJP workers in East Medinipur

पूर्व मेदिनीपुर में TMC- BJP कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्व मेदिनीपुर जिले के रामनगर इलाके में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प में चार लोग घायल हुए है. बताया जाता है इस दिन भाजपा की ओर से इलाके में एक प्रतिवाद रैली निकाली गई थी. आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अचानक से इस जुलूस पर हमला किया. इस हमले के बाद दोनों ओर से एक दूसरे पर पथरजबाजी करने लगे जिसमें कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए है, घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ हैं.

यह भी पढ़ें : बंगाल चुनाव से पहले SC में याचिका, हत्याओं पर ममता बनर्जी से जवाब की मांग

बता दें कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक लड़ाई एक बार फिर हिंसात्मक हो गई है. पूर्वी मिदनापुर में शुभेंदु अधिकारी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं. हाल ही में शुभेंदु अधिकारी टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. 

यह भी पढ़ें : 'योगी मॉडल' से बंगाल में ममता बनर्जी को पटखनी देगी BJP? बनाई ये रणनीति

बीते हफ्ते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दो दिन का दौरा किया था. इस दौरे पर ही 19 दिसंबर को मिदनापुर में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जहां शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए. उनके अलावा उनके भाई और कई टीएमसी के नेता भी बीजेपी के साथ आ गए. 

Source : News Nation Bureau

TMC-BJP workers cm-mamata-banerjee West Bengal बीजेपी कार्यकर्ता violent clash शुभेंदु अधिकारी टीएमसी violent टीएमसी हिंसा East Medinipur
Advertisment
Advertisment
Advertisment