logo-image

मिदनापुर में शुभेंदु अधिकारी और TMC समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, 4 घायल

पूर्व मेदिनीपुर में TMC- BJP कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, 4 घायल

Updated on: 23 Dec 2020, 01:59 PM

मेदिनीपुर:

पूर्व मेदिनीपुर जिले के रामनगर इलाके में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प में चार लोग घायल हुए है. बताया जाता है इस दिन भाजपा की ओर से इलाके में एक प्रतिवाद रैली निकाली गई थी. आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अचानक से इस जुलूस पर हमला किया. इस हमले के बाद दोनों ओर से एक दूसरे पर पथरजबाजी करने लगे जिसमें कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए है, घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ हैं.

यह भी पढ़ें : बंगाल चुनाव से पहले SC में याचिका, हत्याओं पर ममता बनर्जी से जवाब की मांग

बता दें कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक लड़ाई एक बार फिर हिंसात्मक हो गई है. पूर्वी मिदनापुर में शुभेंदु अधिकारी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं. हाल ही में शुभेंदु अधिकारी टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. 

यह भी पढ़ें : 'योगी मॉडल' से बंगाल में ममता बनर्जी को पटखनी देगी BJP? बनाई ये रणनीति

बीते हफ्ते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दो दिन का दौरा किया था. इस दौरे पर ही 19 दिसंबर को मिदनापुर में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जहां शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए. उनके अलावा उनके भाई और कई टीएमसी के नेता भी बीजेपी के साथ आ गए.