बंगाल चुनाव से पहले SC में याचिका, हत्याओं पर ममता बनर्जी से जवाब की मांग

पश्चिम बंगाल में चुनाव होने से पहले सियासी माहौल गर्म है. इस बीच विधानसभा के चुनाव पहले राजनीतिक हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने विपक्षी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की मांग है.

पश्चिम बंगाल में चुनाव होने से पहले सियासी माहौल गर्म है. इस बीच विधानसभा के चुनाव पहले राजनीतिक हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने विपक्षी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की मांग है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Petition in Supreme Court

बंगाल चुनाव से पहले SC में याचिका( Photo Credit : @Wikipedia)

पश्चिम बंगाल में चुनाव होने से पहले सियासी माहौल गर्म है. इस बीच विधानसभा के चुनाव पहले राजनीतिक हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने विपक्षी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की मांग है. यह याचिका वकील विनीत ढांडा ने दायर की है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : 'योगी मॉडल' से बंगाल में ममता बनर्जी को पटखनी देगी BJP? बनाई ये रणनीति

याचिका में उन्होंने राज्य में हुई कार्यकर्ताओं की हत्या पर राज्य सरकार से रिपोर्ट लेने की भी मांग है. चुनाव में अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति, फ़र्ज़ी मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटाने की मांग भी की है. बता दें कि इससे पहले वकील विनीत ढांडा ने राफेल सौदे और दिशा सालियान मौत पर भी सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर की थी.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस लंबे समय से आमने-सामने हैं. बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधती रही है. पिछले दिनों जब बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर बंगाल में हमला हुआ था, जिसके बाद से यह लड़ाई और बढ़ गई. 

यह भी पढ़ें : पूर्व मेदिनीपुर में TMC- BJP कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, 4 घायल

बता दें कि नड्डा के काफिले पर हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ा रुख़ अपनाया और बंगाल में तैनात तीन अधिकारियों को डेपुटेशन पर बुलाने का फ़ैसला ले लिया. इसको लेकर भी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. इसके बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर फेडरल सिस्टम के ख़िलाफ़ जाने का आरोप लगाया है.

Source : News Nation Bureau

cm-mamata-banerjee West Bengal west-bengal-cm-mamata-banerjee टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी West Bengal election West Bengal Election 2021 ममता बनर्जी सुप्री Supreme Court mamata-banerjee-government Mamata Banerjee petition in supreme court सीएम ममता बनर्जी
Advertisment