Howrah Train Accident: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से बड़ा ट्रेन हादसा होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हादसा हावड़ा में हुआ है. जहां संतरागाछी और शालीमार रेलवे स्टेशन के बीच दो ट्रेनें आपस में टकरा गई हैं. जानकारी के मुताबिक, संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस संतरागाछी से शालीमार जा रही थी, तभी साइड लाइन पर एक इंजन दो बोगियों को खींच रहा था. तभी दोनों ट्रेनें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे ट्रेन की कुल तीन बोगियां पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस खाली थी.
रेलवे ट्रैक पर आवागमन प्रभावित
इस हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का आवागम प्रभावित हो गया है. हादसे के बाद सालिमर-संतरागाछी लाइन पर कई ट्रेनें बाधित हुई हैं. हादसे के चते दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में तिरुपति एक्सप्रेस की दो बोगियां और दूसरी ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया है. हादसे के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ट्रैक से नीचे उतरी बोगियों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही रेलवे अधिकारी पूरे मामले की जांच भी कर रहे हैं. बताया जा रहा है जल्द ही ट्रैक से बोगियों को हटाकर परिचालन को सामान्य कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2025 Live: कर्तव्य पथ पर दुनिया ने देखी भारत की ताकत, जमीन से आसमान तक हुआ शक्ति प्रदर्शन
बुधवार को महाराष्ट्र में हुआ था हादसा
बता दें कि इससे पांच दिन पहले यानी बुधवार (22 जनवरी) को ही महाराष्ट्र के जलगांव में एक ट्रेन हादसा हुआ था. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 10 लोग घायल हो गए थे. ये हादसा तब हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद कई यात्रियों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. लेकिन तभी दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन लोगों को रौंद दिया. जिससे 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया गया कि शार्प टर्न होने की वजह से ट्रेन से कूदने वाले यात्रियों को सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस का अंदाजा नहीं हुई ट्रेन ने लोगों को कुचल दिया.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2025: देशभक्ति के रंग में रंगा बॉलीवुड, सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित इन सितारों ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई