Republic Day 2025: देशभक्ति के रंग में रंगा बॉलीवुड, सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित इन सितारों ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई

Republic Day 2025: आज 26 जनवरी को पूरा देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

Republic Day 2025: आज 26 जनवरी को पूरा देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Republic day

Republic Day 2025

Republic Day 2025: देशभर में आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सितारे भी देशभक्ति के रंग में रंगे हुए हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स पोस्ट शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) से लेकर अनुपम खेर (Anupam Kher) तक का नाम शामिल है. चलिए जानते हैं किसने अपने पोस्ट में क्या लिखा है.

Advertisment

तिरंगे की तस्वीर की शेयर

Republic day 2025

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट किया है. एक्टर ने अपनी स्टोरी पर तिरंगे के साथ 'हैप्पी रिपब्लिक डे' लिखा हुआ पोस्ट किया है. जिसके पीछे 'माई तेरी मिट्टी बुलाए' गाना सुनाई दे रहा है. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. एक्टर के पोस्ट के पीछे भी देशभक्ति गाना सुनाई दे रहा है.

अनुपम खेर ने शेयर की फोटो

एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो व्हाइट कलर का कुर्ता पहने दिखें और उन्होंने शॉल ओडा हुआ है. एक्टर की फोटो पर  'हैप्पी रिपब्लिक डे' भी लिखा है. वहीं, उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'विश्व के सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.  Happy Republic Day to Indians all over the world! Jai Hind!'

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने दी बधाई

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी एक्स पर पोस्ट कर गणतंत्र दिवस कीशुभकामनाएं दी है. हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक वीडियो शेयर कर कहा- 'गणतंत्र दिवस के इस महान अवसर पर मैं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माता और वीर जवानों को नमन करती हूं. जिन्होंने देश को आजाद कराने , सशक्त बनाने और इसकी रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया. जय हिंद, जय भारत.'

ये भी पढ़ें- Republic Day 2025: 'शेरशाह' से लेकर 'सैम बहादुर' तक, गणतंत्र दिवस पर OTT पर देखिए ये फिल्में

Entertainment News in Hindi Anupam Kher akshay-kumar latest news in Hindi Siddharth Malhotra Republic Day 2025 Happy Republic Day 2025 Wishes
      
Advertisment