logo-image

साबित करें कि हमने कहा कि दुर्गा पूजा नहीं होगी, करूंगी 100 बार उठक-बैठक: ममता बनर्जी

मंगलवार को ममता बनर्जी ने इसे राजनीतिक पार्टियों की साजिश बताते हुए कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि उनकी सरकार ने कभी ऐसा कहा है तो वह लोगों के सामने 100 बार उठक-बैठक करेंगी.

Updated on: 09 Sep 2020, 11:30 AM

नई दिल्ली:

दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता है. इससे बंगाल के लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. ऐसे में दुर्गा पूजा पर रोक लगाने वाली खबर राज्य में आग की तरह फैल गई. लेकिन बंगाल सरकार ने इस तरह की किसी भी खबर से साफ इंकार किया और कहा कि ये सिर्फ एक अफवाह है.

मंगलवार को ममता बनर्जी ने इसे राजनीतिक पार्टियों की साजिश बताते हुए कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि उनकी सरकार ने कभी ऐसा कहा है तो वह लोगों के सामने 100 बार उठक-बैठक करेंगी.

और पढ़ें: ममता सरकार ने 30 सितंबर तक बढ़ाया लॉकडाउन, 8 से मेट्रो का संचालन शुरू

बंगाल में पुलिस डे के मौके पर वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, 'एक राजनीतिक दल दुर्गा पूजा के बारे में फर्जी अफवाह फैला रहा है, जबकि अभी तक हमने इस मामले पर कोई मीटिंग ही नहीं की है. साबित करें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने ऐसा कहा कि दुर्गा पूजा नहीं होगी, मैं लोगों के सामने 100 बार उठक-बैठक करने को तैयार हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'कुछ फर्जी आईटी पेज दुर्गा पूजा पर अफवाहें फैला रहे हैं. मैंने पुलिस से कहा कि जानबूझकर अफवाह फैलाने वाले इन लोगों को खोज निकालें और उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक करवाएं. सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए ही ये झूठी बातें फैलाई जा रही हैं. जिन्‍होंने कभी काली, दुर्गा और हनुमान की आराधना नहीं की वे अब पूजाकी बात कर रहे हैं.'