/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/20/mamata-banarjee1-16.jpg)
ममता बनर्जी( Photo Credit : फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 30 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. वहीं चरणबद्ध तरीके से मेट्रो का संचालन किया जाएगा. मेट्रो रेल का संचालन 8 सितंबर से शुरू हो जाएगा. पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में 30 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ाने के मुद्दे पर केंद्र से चर्चा की. केंद्र ने ‘अनलॉक-4’ के तहत बिना किसी पूर्व विचार-विमर्श के राज्यों को निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर कहीं भी लॉकडाउन लगाने की अनुमति नहीं दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि राज्य में 7, 11 और 12 सितंबर को पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा. ‘अनलॉक 4’ देशभर में एक सितंबर से प्रभाव में आएगा. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम लोग केंद्र सरकार से इस संबंध में चर्चा करेंगे और फिर फैसला करेंगे. अनलॉक 4 के नियमों के मुताबिक राज्यों/केंद्रशासित क्षेत्रों के संबंधित जिले की वेबसाइट पर निषिद्ध क्षेत्रों की जानकारी देनी होगी और यह सूचना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ भी साझा करनी होगी.
West Bengal government extends lockdown till September 30. Metro rail service to resume in graded manner with effect from September 8. pic.twitter.com/twLRa3Lv5B
— ANI (@ANI) August 31, 2020
Source : Nihar Ranjan Saxena