कोलकाता को केंद्र की बड़ी सौगात : एयरपोर्ट तक मेट्रो, 14 किमी नए नेटवर्क का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

पश्चिम बंगाल में मोदी सरकार ने चला मास्टर स्ट्रोक. कोलकाता वासियों को सबसे व्यस्त जगहों में मिलेगी मेट्रो की सौगात. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को दिखाएंगे हरी झंडी.

पश्चिम बंगाल में मोदी सरकार ने चला मास्टर स्ट्रोक. कोलकाता वासियों को सबसे व्यस्त जगहों में मिलेगी मेट्रो की सौगात. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को दिखाएंगे हरी झंडी.

author-image
Syyed Aamir Husain
New Update
PM Modi West Bengal Visit Today

PM Modi West Bengal Visit Today: कोलकाता की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव की ओर एक और कदम बढ़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता को मेट्रो सेवाओं का बड़ा तोहफ़ा देंगे. एक साथ 14 किलोमीटर लंबा नया मेट्रो नेटवर्क शुरू किया होगा, जिसमें सबसे अहम होगा नोआपाड़ा से जय हिंद विमानबंदर (कोलकाता एयरपोर्ट) तक का कनेक्शन. 

Advertisment

एयरपोर्ट कनेक्टिविटी होगी आसान

अब कोलकाता एयरपोर्ट तक पहुंचना कहीं अधिक आसान और तेज हो जाएगा. 6.77 किमी लंबे इस नए मेट्रो कॉरिडोर में तीन स्टेशन बनाए गए हैं-

- दमदम कैंटोनमेंट

- जेसोर रोड

- जय हिंद विमानबंदर (एयरपोर्ट)

इनमें से जेसोर रोड स्टेशन जमीन पर बना है, जबकि दमदम कैंटोनमेंट स्टेशन एलिवेटेड और एयरपोर्ट स्टेशन अंडरग्राउंड है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर स्टेशन पर एस्केलेटर, लिफ्ट,आधुनिक टिकट काउंटर,साफ-सुथरे वॉशरूम और दिव्यांगजन के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं.

यह रूट सीधे शहर के दिल को एयरपोर्ट से जोड़ेगा. अब बारानगर,टोबिन रोड, सिंथी, दमदम,नागेरबाजार और कैखाली मोड़ जैसे इलाकों से एयरपोर्ट और कोलकाता के अन्य हिस्सों तक पहुँचना बेहद आसान हो जाएगा.

तीन नए सेक्शन,14 किमी का नया मेट्रो नेटवर्क

इस बार एक साथ तीन नए मेट्रो सेक्शन कोलकाता को मिलने जा रहे हैं-

- सियालदह से एस्प्लेनेड (2.45 किमी)

- नोआपाड़ा से जय हिंद विमानबंदर (6.77 किमी)

- हेमंत मुखोपाध्याय से बेलघाटा (4.39 किमी)

इनके शुरू होने से मेट्रो का नेटवर्क और मज़बूत होगा और कई जगहों पर ईस्टर्न रेलवे के सबअर्बन नेटवर्क से सीधा इंटरचेंज संभव हो जाएगा. 

सियालदह-हावड़ा सफर अब सिर्फ 11 मिनट

नए सेक्शनों में सबसे अहम है सियालदह से एस्प्लेनेड का 2.45 किमी का रूट. इससे हावड़ा और सियालदह दोनों बड़े टर्मिनल अब सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे. सड़क से जहां यह सफर करीब 1 घंटे का था,वहीं मेट्रो में यह दूरी केवल 11 मिनट में तय होगी. इसका फायदा रोज़ाना हावड़ा और सियालदह से यात्रा करने वाले 10 लाख से ज़्यादा यात्री उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ें - PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी का एक साल में 7वां बिहार दौरा आज, जानें किन योजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी

Kolkata news today kolkata News in Hindi Kolkata News PM Modi West Bengal Visit PM modi
Advertisment