/newsnation/media/media_files/2025/08/20/pm-modi-2025-08-20-19-29-56.jpg)
pm modi Photograph: (Social Media)
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं, जहां वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों राज्यों में राजनीतिक हलचल तेज़ है. एक ओर बिहार में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' जारी है, तो दूसरी ओर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) केंद्र सरकार पर प्रवासी मुद्दों को लेकर हमलावर है.
बिहार को पीएम मोदी की बड़ी सौगातें
बिहार में प्रधानमंत्री का करीब चार घंटे का दौरा तय है, जिसके तहत वे गया, पटना और बेगूसराय जिलों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. यह दौरा साफ तौर पर राज्य में बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण और आगामी चुनावों की तैयारियों से जुड़ा माना जा रहा है.
- बक्सर बिजली परियोजना: 6,880 करोड़ रुपए की लागत से बनी 660 मेगावाट की यह परियोजना ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
- मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल: स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिहाज से यह एक महत्वपूर्ण कदम है.
- मुंगेर में सीवरेज और एसटीपी परियोजना: 520 करोड़ रुपए की लागत से स्वच्छता और जल प्रबंधन में मदद.
- शहरी बुनियादी ढांचे पर 1,260 करोड़ रुपए का निवेश
- गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और बौद्ध सर्किट ट्रेन: पर्यटन और तीर्थयात्रा को बढ़ावा.
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16,260 लाभार्थियों को घर
- औंटा-सिमरिया पुल (1,870 करोड़ रुपए): यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच भारी वाहनों की आवाजाही को आसान बनाएगा.
पश्चिम बंगाल में मेट्रो और एक्सप्रेसवे का विस्तार
बिहार के बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दमदम पहुंचेंगे, जहां वे शहरी परिवहन के विस्तार से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
कोलकाता मेट्रो की तीन नई परियोजनाएं:
- नोआपाड़ा-जय हिंद विमानबंदर
- सियालदह-एस्प्लेनेड
- बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मार्ग
- कुल 13.61 किमी नए मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन
- हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर नया सबवे
- 1,200 करोड़ रुपए की कोना एक्सप्रेसवे परियोजना का शिलान्यास
- राजनीतिक पृष्ठभूमि में दौरे का महत्व
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा चुनावी दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है. जहां उन्होंने बंगाल के विकास को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई है, वहीं TMC इस कार्यक्रम से दूरी बनाए हुए है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उद्घाटन समारोह में शामिल न होकर इसे प्रवासी मुद्दों से जोड़ा है.