logo-image

अधीर रंजन चौधरी ने प्रवासी मजदूरों को लेकर ममता बनर्जी पर लगाया बड़ा आरोप, कही ये बात

अधीर रंजन चौधरी ने प्रवासी मजदूरों (Migrants Workers) की वापसी के मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर एक बार फिर निशाना साधा.

Updated on: 30 May 2020, 10:17 PM

कोलकाता:

प्रवासी मजदूरों (Migrants Workers)  की वापसी के मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhur) ने आरोप लगाया कि बनर्जी राज्य में प्रवासियों और गैर-प्रवासियों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही थीं. लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर बनर्जी गलत तरीके से प्रवासी मजदूरों को जिम्मेदार ठहरा रही थीं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को दूसरे राज्यों से समन्वय स्थापित कर वहां फंसे राज्य के मजदूरों की चिकित्सीय जांच का प्रबंध करने के साथ ही उनकी सुरक्षित वापसी का इंतजाम करना चाहिए था, क्या बनर्जी सतर्क थीं? मुर्शिदाबाद जिले की अपनी बहरामपुर लोकसभा सीट में प्रेसवार्ता के दौरान चौधरी ने कहा, 'लेकिन, उन्होंने ऐसी कोई पहल नहीं की. इसके इतर, वापस आए लोगों पर कोविड-19 के प्रसार का पूरा ठीकरा फोड़कर प्रवासियों और गैर-प्रवासियों के बीच विभाजन कर रही हैं.'

इसे भी पढ़ें:Lockdown 5 में लोगों को मिली बड़ी राहत, बिना पास एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकते हैं लोग

उन्होंने आरोप लगाया कि शुरुआत में ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों को रेल से वापस लाने का पूरा श्रेय लिया और बाद में हालात को काबू करने में विफल रहने पर इसका ठीकरा वापस आए लोगों पर फोड़ दिया। चौधरी ने राज्य सरकार पर लॉकडाउन के दौरान पर्याप्त संख्या में पृथक-वास केंद्र बनाने में नाकाम रहने का भी आरोप लगाया। भाषा शफीक माधव माधव