G RAM G Bill पास होने के बीच ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, महात्मा गांधी के नाम से शुरू की खास योजना

G RAM G Bill: संसद के शीतकालीन सत्र में 18 दिसंबर को विकसित भारत G RAM G बिल पास हो गया है. बता दें कि ये बिल मनरेगा योजना का नाम बदलकर नई स्कीम के लिए पेश किया गया था. इस बीच ममता बनर्जी ने बड़ा कदम उठाया है.

G RAM G Bill: संसद के शीतकालीन सत्र में 18 दिसंबर को विकसित भारत G RAM G बिल पास हो गया है. बता दें कि ये बिल मनरेगा योजना का नाम बदलकर नई स्कीम के लिए पेश किया गया था. इस बीच ममता बनर्जी ने बड़ा कदम उठाया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Mamata Banerjee Mahatma Gandhi Scheme

G RAM G Bill: केंद्र की मोदी सरकार की ओर से मनरेगा योजना का नाम बदलकर VB- G RAM G रखा गया है. खास बात यह है कि सरकार की ओर से ये बिल संसद में पेश किया गया और गुरुवार 18 दिसंबर को सर्वसम्मति से बिल पास भी हो गया. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा कदम उठाया है. सीएम बनर्जी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए प्रदेश सरकार की जॉब गारंटी योजना का नाम बदल दिया है. उन्होंने इस योजना में अब महात्मा गांधी का नाम जोड़ दिया है. सीएम ममता बनर्जी ने खुद बताया कि इस योजना का नाम अब महात्मा गांधी के नाम पर रहेगा. बता दें कि पहले इस योजना का नाम कर्मश्री था. 

Advertisment

क्या बोली ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाना सही नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर लोग राष्ट्रपिता को सम्मान नहीं दे सकते तो कोई बात नहीं हम देंगे. 

मनरेगा का नाम बदलने पर देशभर में विरोध

बता दें कि विपक्षी दल लगातार मनरेगा का नाम बदलने को लेकर नाराज हैं. इसको लेकर प्रदर्शन भी किया जा रहा है. हालांकि इस विरोध और प्रदर्शन के बीच 18 दिसंबर को ये बिल सदन में पारित हो गया है. 

बंगाल को बदनाम करने की कोशिश

वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ बंगाल को बदनाम करने में जुटे हैं. लेकिन बंगाल अब पहले जैसा नहीं रहा. यह काफी बदल चुका है. बंगाल अब अग्रणी लॉजिस्टिक्स में से एक है. यही नहीं बंगाल पूर्वी भारत से लेकर दक्षिण पूर्व एशिया और उत्तर पूर्वी राज्यों के एंट्री गेट के तौर पर भी देखा जाता है. 

'मैं किसी को चुनौती नहीं देती हूं' - ममता

ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि मैं किसी को चुनौती नहीं देती हूं. लेकिन बंगाल एक शांति पूर्ण राज्य है और इसे लगातार झूठे नैरेटिव्स के जरिए बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. बंगाल की जनता ऐसा होने नहीं देगी. 

यह भी पढ़ें - Parliament Live Updates: 'बिल के पारित होने के दौरान विपक्ष का व्यवहार पूरी तरह से शर्मनाक', लोकसभा में बोले चिराग पासवान

West Bengal Mamata Banerjee
Advertisment