/newsnation/media/media_files/2025/12/18/mamata-banerjee-mahatma-gandhi-scheme-2025-12-18-15-31-25.jpg)
G RAM G Bill: केंद्र की मोदी सरकार की ओर से मनरेगा योजना का नाम बदलकर VB- G RAM G रखा गया है. खास बात यह है कि सरकार की ओर से ये बिल संसद में पेश किया गया और गुरुवार 18 दिसंबर को सर्वसम्मति से बिल पास भी हो गया. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा कदम उठाया है. सीएम बनर्जी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए प्रदेश सरकार की जॉब गारंटी योजना का नाम बदल दिया है. उन्होंने इस योजना में अब महात्मा गांधी का नाम जोड़ दिया है. सीएम ममता बनर्जी ने खुद बताया कि इस योजना का नाम अब महात्मा गांधी के नाम पर रहेगा. बता दें कि पहले इस योजना का नाम कर्मश्री था.
क्या बोली ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाना सही नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर लोग राष्ट्रपिता को सम्मान नहीं दे सकते तो कोई बात नहीं हम देंगे.
मनरेगा का नाम बदलने पर देशभर में विरोध
बता दें कि विपक्षी दल लगातार मनरेगा का नाम बदलने को लेकर नाराज हैं. इसको लेकर प्रदर्शन भी किया जा रहा है. हालांकि इस विरोध और प्रदर्शन के बीच 18 दिसंबर को ये बिल सदन में पारित हो गया है.
“BJP have removed Gandhi ji name from MNREGA. Im really ashamed.They have removed the name of Father of the Nation…if you cant respect Gandhi ji then we will”.
— SDutta (@KhelaHobePart2) December 18, 2025
Mamata di plays master stroke by changing Bengal govt daily wage work scheme from Karmashree to Mahatma Gandhi scheme. pic.twitter.com/6SBEep7MPL
बंगाल को बदनाम करने की कोशिश
वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ बंगाल को बदनाम करने में जुटे हैं. लेकिन बंगाल अब पहले जैसा नहीं रहा. यह काफी बदल चुका है. बंगाल अब अग्रणी लॉजिस्टिक्स में से एक है. यही नहीं बंगाल पूर्वी भारत से लेकर दक्षिण पूर्व एशिया और उत्तर पूर्वी राज्यों के एंट्री गेट के तौर पर भी देखा जाता है.
'मैं किसी को चुनौती नहीं देती हूं' - ममता
ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि मैं किसी को चुनौती नहीं देती हूं. लेकिन बंगाल एक शांति पूर्ण राज्य है और इसे लगातार झूठे नैरेटिव्स के जरिए बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. बंगाल की जनता ऐसा होने नहीं देगी.
यह भी पढ़ें - Parliament Live Updates: 'बिल के पारित होने के दौरान विपक्ष का व्यवहार पूरी तरह से शर्मनाक', लोकसभा में बोले चिराग पासवान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us