Parliament Live Updates: विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में G-Ram G Bill पास, सदन को कल तक के लिए स्थगित किया

Parliament Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में अब केवल दो दिन शेष बचे हैं. लोकसभा में आज राष्ट्रीय राजधानी- दिल्ली और इसके आसपास (NCR) में वायु प्रदूषण को लेकर बने गंभीर हालात पर चर्चा होगी.

Parliament Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में अब केवल दो दिन शेष बचे हैं. लोकसभा में आज राष्ट्रीय राजधानी- दिल्ली और इसके आसपास (NCR) में वायु प्रदूषण को लेकर बने गंभीर हालात पर चर्चा होगी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Parliament Winter Session Live Updates

संसद का शीतकालीन Photograph: (Sansad TV)

Parliament Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में अब केवल दो दिन शेष बचे हैं. लोकसभा में आज राष्ट्रीय राजधानी- दिल्ली और इसके आसपास (NCR) में वायु प्रदूषण को लेकर बने गंभीर हालात पर चर्चा होनी बाकि है. आपको बता दें कि लोकसभा में जी-राम-जी बिल पर विस्तार से चर्चा हुई. देर रात बिल को मंजूरी दी गई. संसद का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा. ऐसे में कार्यवाही स्थगित होने से पहले सरकार कुछ और अहम विधायी कार्यों के निपटारे पर जोर दे सकती है. लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने जानकारी दी कि प्रदूषण के मामले में चार घंटे का समय तय किया गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Breaking News Today Live Updates: डंकी रूट मामले में ईडी की कार्रवाई, दिल्ली से लेकर पंजाब तक तीन राज्यों में छापेमारी

  • Dec 18, 2025 14:23 IST

    Parliament Live Updates: हम इस विधेयक का कड़ा विरोध करेंगे: प्रियंका गांधी 

    संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में G-Ram-G विधेयक पारित होने के बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "हम इस विधेयक का कड़ा विरोध करेंगे। यह विधेयक एमजीएनआरईजीए को समाप्त कर देगा, जिसने कोविड काल में भी गरीब मजदूरों को सहारा दिया था। यह विधेयक (जी-राम-जी) हमारे श्रमिकों, मजदूरों और गरीब लोगों के बिल्कुल खिलाफ है और हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।"



  • Dec 18, 2025 13:59 IST

    Parliament Live Updates: विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में G Ram G Bill पास

    Parliament Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में आज यानि गुरुवार को जी-राम जी विधेयक को पास कर दिया गया है. इस बीच इसके प्रावधानों को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया.



  • Dec 18, 2025 13:37 IST

    Parliament Live Updates: राज्यों ने श्रम पर अधिक और सामग्री खरीद पर कम खर्च किया है: शिवराज चौहान 

    एमजीआरएमजीआई विधेयक पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि स्कीम में कई खामियां हैं और राज्यों ने श्रम पर अधिक और सामग्री खरीद पर कम खर्च किया है। उन्होंने कहा कि एनआरईजीए से पहले, पिछली सरकारों ने रोजगार गारंटी योजनाएं शुरू की थीं। उन्होंने प्रियंका गांधी के उन आरोपों को खारिज कर दिया। मोदी सरकार मनमाने ढंग से योजनाओं के नाम बदल रही है। उन्होंने नेहरू-गांधी के नाम पर रखी गई योजनाओं की एक सूची पेश की। जीआरएमजी विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान चौहान ने कहा, “कांग्रेस ने महात्मा गांधी के आदर्शों को तब कुचल दिया जब उसने भारत के विभाजन को स्वीकार किया। पार्टी भंग करने के उनके आह्वान को अस्वीकार किया। 



  • Dec 18, 2025 10:46 IST

    Parliament Live Updates: संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, G-Ram-G Bill को लेकर जताया विरोध 

    Parliament Live Updates: संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन हो रहा है. इस दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए. G-Ram-G Bill को लेकर विपक्ष लगातार अपनी आवाज उठा रहा है. 



  • Dec 18, 2025 10:08 IST

    Parliament Live Updates: भारतीय कानून के तहत ई-सिगरेट पूरी तरह से प्रतिबंधित

    सरकार ने बुधवार को संसद को बताया कि भारतीय कानून के तहत ई-सिगरेट पूरी तरह से प्रतिबंधित है. मादक पदार्थों के साथ ई-सिगरेट और वेप डिवाइस जब्त किए जाने से संबंधित किसी भी मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से नहीं की गई है. राज्यसभा में लिखित जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम (पीईसीए), 2019 के तहत इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन प्रतिबंधित है. 



  • Dec 18, 2025 10:02 IST

    Parliament Live Updates: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया

    संसद के शीतकालीन सत्र में मणिक्कम टैगोर ने इंडिगो की उड़ानें रद्द होने को लेकर चर्चा की मांग की. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है ताकि इंडिगो द्वारा व्यापक स्तर पर उड़ानें रद्द करने और देरी से उत्पन्न अराजकता पर चर्चा की जा सके.



parliament parliament-session
Advertisment