/newsnation/media/media_files/2025/12/18/breaking-news-today-live-updates-18-december-2025-2025-12-18-06-51-44.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates: आज 18 दिसंबर 2025, दिन गुरुवार है. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर लोकसभा में आज चर्चा होगी. जिसका जवाब पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव देंगे. दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते ग्रैप 4 लागू है बावजूद इसके अभी भी राजधानी को इससे राहत नहीं मिल रही है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बीएस 6 से कम स्टैंर्ड के वाहनों की एंट्री बैन करने का आदेश दिया है.
इसके साथ ही दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए आज से बिना PUC सर्टिफिकेट वाले वाहनों को तेल नहीं मिलेगा. ऐसे में निगरानी के लिए पेट्रोल पंपों पर 537 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं दिल्ली की सीमाओं पर 126 जांच चौकियां बनाई गई हैं. जिन पर 580 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, वहीं परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमें भी एक्टिव हो गई हैं.
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंच गए हैं. जहां आज वे ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर भी साइन करेंगे. जिससे टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोबाइल, ऑटो पार्ट्स, हीरा और ज्वेलरी जैसे सेक्टर को लाभ होगा. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Dec 18, 2025 13:56 IST
Breaking News Today Live Updates: डंकी रूट मामले में ईडी की कार्रवाई, दिल्ली से लेकर पंजाब तक तीन राज्यों में छापेमारी
डंकी रूट मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को दिल्ली समेत तीन राज्यों में छापेमारी की. अधिकारियों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने डंकी रूट मामले में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 13 व्यावसायिक और आवासीय परिसरों में तलाशी अभियान चलाया.
The Enforcement Directorate is conducting searches at 13 business and residential premises across Punjab, Haryana and Delhi in Donkey route case: Officials
— ANI (@ANI) December 18, 2025 - Dec 18, 2025 12:03 IST
Breaking News Today Live Updates: नैनीताल में दर्दनाक हादसा, 50 फीट गहरी खाई में गिरी स्कोर्पियो, तीन पर्यटकों की मौत
उत्तराखंड के नैनीताल में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां कैंची धाम के पास 50 फुट गहरी खाई में एक स्कॉर्पियो गिर गई. जिसमें 3 पर्यटकों की मौत हो गई.
Nainital, Uttarakhand: 3 tourists died after a Scorpio fell into a 50‑foot ditch near Kanchi Dham. pic.twitter.com/EzGMFkOarC
— ANI (@ANI) December 18, 2025 - Dec 18, 2025 11:57 IST
Breaking News Today Live Updates: कांग्रेस कार्य समिति की 27 दिसंबर को बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा
कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक 27 दिसंबर को होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी नेता वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे.
Congress Working Committee meeting to be held on 27th December to discuss the current political situation.
— ANI (@ANI) December 18, 2025 - Dec 18, 2025 11:40 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, अब तक 22 उड़ानें रद्द
दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा भी छाने लगा है. जिसके चलते सड़क से लेकर आसमान तक परिवहन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. आज भी दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर अब तक 22 फ्लाइट कैंसिल की गई हैं. इनमें 11 फ्लाइट जाने वाली और 11 उड़ानें आने वाली शामिल हैं.
As of now, 22 cancellations, including 11 departures & 11 arrivals have been reported from Delhi, say the airport authorities.
— ANI (@ANI) December 18, 2025 - Dec 18, 2025 10:59 IST
Breaking News Today Live Updates: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. जबकि मुठभेड़ स्थल से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं.
Chhattisgarh | Three naxals neutralised in an encounter with security forces in insurgency-hit Sukma district of Chhattisgarh; some weapons recovered, says Sukma SP Kiran Chavan.
— ANI (@ANI) December 18, 2025 - Dec 18, 2025 10:57 IST
Breaking News Today Live Updates: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग, जेद्दाह-कोझिकोड जा रहा था विमान
सऊदी अरब के जेद्दाह से कोझिकोड जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर है. बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खामी के चलते कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के मुताबिक, जेद्दाह एयरपोर्हट के रनवे पर किसी बाहरी वस्तु के कारण विमान के टायर को संभावित क्षति के चलते एहतियाती लैंडिंग कराई गई. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के अनुसार, विमान कोच्चि में सुरक्षित रूप से उतर गया.
Jeddah-Kozhikode flight was diverted to Kochi and made a precautionary landing due to suspected damage to the aircraft’s tyre likely caused by a foreign object on the runway at Jeddah airport. The aircraft landed safely in Kochi: An Air India Express Spokesperson
— ANI (@ANI) December 18, 2025 - Dec 18, 2025 10:17 IST
Breaking News Today Live Updates: अभिनेता विजय की आज तमिलनाडु के इरोड में विशाल जनसभा, पूरी की गईं तैयारियां
तमिल अभिनेता और टीवीके प्रमुख विजय आज तमिलनाडु के इरोड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
#WATCH | Tamil Nadu: TVK to hold a public meeting in Erode today. Party chief and actor, Vijay will address the public meeting. Drone visuals from the venue where preparations are in place for the public meeting. pic.twitter.com/sj7AShrTew
— ANI (@ANI) December 18, 2025 - Dec 18, 2025 09:39 IST
Breaking News Today Live Updates: कोहरे में सड़क हादसे रोकने के लिए यूपी सरकार की पहल, कम विजिविलिटी में नहीं चलेंगी बसें
कोहरे के दौरान होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए उत्त प्रदेश सरकार ने अहम पहल शुरू की है. दरअसल, यूपी परिवहन विभाग ने फैसला लिया है कि कोहरे के दौरान अगर विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हुई तो बसें नहीं चलेंगी. बता दें कि मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा के पास एक भीषण हादसा हो गया था. जहां कोहरे के दौरान कम दृश्यता से तीन कारों की टक्कर हो गई. उसके बाद पीछे से आ रही 7 बजें भी उसने टकरा गईं. टक्कर लगते ही वाहनों में भीषण आग लग गई. जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
- Dec 18, 2025 09:16 IST
Breaking News Today Live Updates: मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, खारिज की सभी आपत्तियां
मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट ने चोकसी की सभी दलीलों और आपत्तियों को खारिज करते हुए उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी. अब भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को भारत लाना आसान हो जाएगा. बेल्जियम की कोर्ट ऑफ कैसेशन ने आपत्तियों को निराधार मानते हुए भारत को प्रत्यर्पण के खिलाफ उनकी अपील को खारिज कर दिया है.
Belgian Top court clears the extradition of Mehul Choksi, rejects all objections
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/bqVhsSXdfI#MehulChoksi#BelgianCourt#Extraditionpic.twitter.com/e0uLCBHH1t - Dec 18, 2025 08:56 IST
Breaking News Today Live Updates: म्यांमार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, सुबह-सुबह 4.4 की तीव्रता से कांपी धरती
म्यांमार में आज यानी गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस इस भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 100 किलोमीटर की गहराई में था. एनसीएस के मुताबिक, ये भूकंप स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह 6 बजकर चार मिनट पर आया.
Earthquake of magnitude 4.4 strikes Myanmar
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/ufr4r32yWu#Myanmar#Earthquake#NCSpic.twitter.com/wOwyZnmq9E - Dec 18, 2025 08:32 IST
Breaking News Today Live Updates: चंडीगढ़़ में भी पड़ रही कड़ाके की ठंड, घने कोहरे के बीच 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान
उधर चंडीगढ़ में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां भी आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. इस बीच शहर का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#WATCH | Chandigarh: A thick layer of fog covers the city as the cold wave continues.
— ANI (@ANI) December 18, 2025
According to IMD, the lowest temperature in Chandigarh is 11°C. pic.twitter.com/FI5NxOGayI - Dec 18, 2025 08:30 IST
Breaking News Today Live Updates: बिहार में भी दिख रहा ठंड का कहर, घने कोहरे के साथ तापमान में भारी गिरावट
दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. इस बीच बिहार में भी तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. आज सुबह राजधानी पटना में घना कोहरा देखने को मिला. इस दौरान तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए.
#WATCH | Patna, Bihar: The city is blanketed in a layer of dense fog.
— ANI (@ANI) December 18, 2025
As per the IMD, the minimum temperature in Patna for today is 14°C with a forecast of moderate fog. pic.twitter.com/NeEaRXCmKF - Dec 18, 2025 07:36 IST
Breaking News Today Live Updates: घने कोहरे के चलते प्रभावित हो सकती हैं एयर इंडिया की उड़ानें, एयरलाइंस ने किया पोस्ट
दिल्ली समेत मैदानी राज्यों में ठंड और कोहरे कहर जारी है. जिसके चलते सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है. इस बीच एयर इंडिया ने कहा है कि आने वाले दिनों में घने कोहरे और दृश्यता कम होने की वजह से उसकी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा कि, "आने वाले कुछ दिनों में, घने कोहरे की संभावित स्थिति के कारण कम दृश्यता हो सकती है, जिससे दिल्ली में हमारे प्राथमिक हवाई अड्डे और उत्तरी और पूर्वी भारत के कुछ हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है, जिसका असर हमारे नेटवर्क के कुछ अन्य शहरों में भी पड़ सकता है."
Air India tweets, "Over the next few days, potential dense fog conditions resulting in poor visibility may impact flight operations at our primary hub in Delhi, and a few airports in northern and eastern India, with a cascading effect in some other cities across our network..." pic.twitter.com/kIG3dDR82g
— ANI (@ANI) December 17, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us