/newsnation/media/media_files/2025/10/12/durgapur-gangrape-case-2025-10-12-21-43-14.jpg)
Durgapur Gangrape case Photograph: (Social)
Durgapur Gang Rape Case: बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दुर्गापुर में निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर कॉलेज प्रबंधन से रिपोर्ट तलब की है. घटना कब और कैसे हुई, इसका पूरा विवरण देने को कहा गया है.
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने राज्य में हड़कंप मचा दिया है. मामला सामने आने के बाद बंगाल सरकार ने कॉलेज प्रबंधन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि कॉलेज बताए कि यह घटना कब और कैसे हुई, साथ ही छात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में कहां चूक हुई.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता शुक्रवार रात अपने एक मित्र के साथ बाहर खाना खाने गई थी. इसी दौरान रास्ते में दो-तीन युवकों ने उन्हें रोका और छात्रा को जबरन उठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया. घटना के बाद छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जांच में यह भी सामने आया है कि पीड़िता के साथ गया मित्र भी शक के घेरे में है, इसलिए पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है.
घटना के बाद राजनीति गर्माई
घटना के बाद राज्य की राजनीति गर्मा गई है. तृणमूल कांग्रेस ने विपक्ष पर सवाल खड़े किए है कि वह इस गंभीर मुद्दे पर राजनीति कर रही है. राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डॉ. शशि पांजा ने कहा कि भाजपा इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, 'ऐसी घटनाएं जहां भी होती हैं, दुखद हैं पर सिर्फ बंगाल पर सवाल उठाना राजनीति है. हाल में ओडिशा में भी छात्रा से दुष्कर्म हुआ, वहां भाजपा की सरकार है.' डॉ. पांजा ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
भाजपा ने भी किया पलटवार
वहीं, भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर कड़ा हमला बोला है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह घटना बताती है कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी का शासन पूरी तरह विफल हो गया है. राज्य अपराधियों की शरणस्थली बन गया है.' फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: बंगाल में दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर CM ममता का विवादित बयान, कहा- 'लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए'