Cyclone Dana: बंगाल और ओडिशा में कभी भी हो सकती है 'दाना' की एंट्री, 16 घंटे तक उड़ानें रद्द

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान दाना की 24-25 अक्टूबर तक ओडिशा और बंगाल में एंट्री हो सकती है. इसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. 16 घंटे तक सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
cyclone dana

बंगाल और ओडिशा में कभी भी हो सकती है 'दाना' की एंट्री

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान दाना किसी भी समय ओडिशा और बंगाल के तट से टकरा सकती है. इसे लेकर पहले से ही अलर्ट जारी किया जा चुका है. दाना पहले ओडिशा और फिर बंगाल तट की ओर बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार, दाना 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आएगा और इस दौरान हवाएं 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस चक्रवाती तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना भी जताई जा रही है.

Advertisment

बंगाल और ओडिशा में कभी भी हो सकती है 'दाना' की एंट्री

बंगाल और ओडिशा में दाना की एंट्री की वजह से पड़ोसी राज्य झारखंड में भी इसका असर देखा जा सकता है. IMD ने झारखंड के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कोल्हान क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.

अलर्ट मोड पर प्रशासन

दूसरी तरफ दाना से निपटने के लिए रक्षा मंत्रालय ने तटरक्षक बल तैनात कर दिए हैं, जो चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है. 24-25 अक्टूबर तक दाना का बंगाल और ओडिशा पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. कोस्ट गार्ड बारीकी से अपनी नजर बनाए हुए हैं. दाना की वजह से कई सारी ट्रेनों और उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: सांसों पर भारी पड़ रही दिल्ली की जहरीली हवा, गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

कई ट्रेनों और उड़ानों को किया गया रद्द

गुरुवार रात 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए 190 लोकल ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है. वहीं, सभी उड़ानों को 16 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया है. ओडिशा की तरह कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी सभी विमानों का संचालन आज शाम 5 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 9 बजे तक बंद रहेगा. 

ओडिशा और बंगाल समेत 5 राज्यों में 56 टीम तैनात

इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने सभी विधायकों के साथ बैठक की और सभी को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में नजर बनाए रखने को कहा गया. फिलहाल स्थिति को देखते हुए प्रदेशभर के डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.  आपको बता दें कि एनडीआरएफ ने दाना को देखते हुए ओडिशा और बंगाल समेत पांच राज्यों में 56 टीम तैनात की है. ये टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे रहेंगे.

Cyclone Dana Cyclone Dana Update West bangal news Cyclone Dana News Odisha News
      
Advertisment