Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से लोगों का दम घुटने लगा है, सर्दियों की शुरुआत होते ही पूरे राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर धुंध की पतली परत देखने को मिल रही है. जिसमें लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल होने लगी है. इसी के साथ सांस संबंधी बीमारियां भी तेजी से बढ़ने लगी हैं. तमाम लोगों को गले में खराब और आंखों में जलन होने लगी है. लेकिन दिल्ली की हवा में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा.
राष्ट्रीय राजधानी की हवा लगातार खराब होती जा रही है. बुधवार को दिल्ली की हवा में लोग ठीक से सांस नहीं ले पाए. राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. ऐसा माना जा रहा है कि अगले दो दिनों तक लोगों को इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें: By Election: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल
गंभीर श्रेणी में पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक
दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है. इस बीच राजधानी के तीन इलाकों का एक्यूआई 400 के पार निकल गया है. जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी की हवा में इनदिनों तय मानक से करीब तीन गुना ज्यादा प्रदूषण कण मौजूद हैं जो लोगों की सांसों पर भारी पड़ रहे हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, बुधवार को राजधानी का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 364 अंक दर्ज किया गया. इस स्तर की हवा को 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा जाता है. बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटों में हवा की गुणवत्ता में 37 अंक का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के बीच आई बड़ी खबर, 1 नवंबर से बंद हो जाएगी आपकी पेंशन! सरकार के इस अपडेट को जानना जरूरी
इन इलाकों में 400 के पार हुआ AQI
राजधानी दिल्ली के जिन इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार निकल गया है उनमें आनंद विहार, जहांगीरपुर और विवेक विहार शामिल है. इन तीनों इलाकों में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, भारत की प्लेइंग XI से 3 बड़े खिलाड़ी बाहर
स्वास्थ्य के लिए कैसी हवा होती है सबसे अच्छी
चिकित्सा मानकों के मुताबिक, जब हवा में प्रदुषण कण पीएम10, 100 से कम और पीएम 2.5 60 से कम हो तो ऐसी हवा को स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, लेकिन वायु की गुणवत्ता इससे ऊपर जाती है तो वह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होने लगती है. हवा में पीएम कण जितने ज्यादा होंगे, हवा उतनी ही ज्यादा खराब और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानी जाती है.
बुधवार को ऐसी रही दिल्ली की हवा
अगर बात करें कल यानी बुधवार की तो शाम पांच बजे राष्ट्रीय राजधानी की हवा में पीएम 10 का स्तर बढ़कर 296 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया. जबकि पीएम 2.5 का स्तर 161 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंच गया.