logo-image

प. बंगाल में चढ़ा सियासी पारा, राज्यपाल से मिलने पहुंचीं CM ममता बनर्जी

विरोधी दलों में परेशानी ऐसे में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच चल रही बैठक बहुत ही अहम मानी जा रही है पर इस बैठक में किस मुद्दों को लेकर चर्चा हो रही है इसपर अब भी पर्दा है इसका अभी भी खुलासा नही हो पाया है पर कई तरह के कयास जरूर लगाए जा रहे है.

Updated on: 07 Jan 2021, 06:22 AM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अचानक से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने पहुंच गई है. हम बता दें कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच रिश्तों में पहले से ही खटास चल रही है ऐसे में ममता बैनर्जी राज्यपाल से मिलने पहुंची है जो बंगाल के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है और विरोधी दलों में परेशानी ऐसे में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच चल रही बैठक बहुत ही अहम मानी जा रही है पर इस बैठक में किस मुद्दों को लेकर चर्चा हो रही है इसपर अब भी पर्दा है इसका अभी भी खुलासा नही हो पाया है पर कई तरह के कयास जरूर लगाए जा रहे है.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पूरी तरह चुनावी तैयारी मे जुट गई. इसके साथ ही बीजेपी पर हमलवार भी हो रही है. ममता बनर्जी ने कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं. हम मांग करते हैं कि तीन कृषि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. 

मोदी सरकार पर वार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे राजनीतिक रूप से निशाना बनाया जाता है. चाहे वह अभिजीत बनर्जी हों या अमर्त्य सेन, उनका समाज में एक अलग स्थान है. हमारे शिक्षाविदों को निशाना बनाया जा रहा है. अब वे अलग-थलग महसूस कर रहे हैं. इन सभी वर्षों में, उन्होंने (बीजेपी) नेताजी पर कुछ नहीं कहा. अब वे उसके बारे में बात कर रहे हैं.'

अभी दो दिन पहले ही पश्चिम बंगाल सरकार में खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर मंत्री पद छोड़ दिया. आपको बता दें कि खेलमंत्री के इस्तीफे के बाद ममता की प्रतिक्रिया भी आई थी कि वो निजी कारणों के चलते सिर्फ मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं ना कि टीएमसी पार्टी वो अभी भी पार्टी के विधायक बने रहेंगे.