logo-image

बंगाल में बीजेपी का 'नबन्ना चलो' आंदोलन, कोलकाता में भारी पुलिसबल तैनात

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस की तैनाती की गई है.

Updated on: 08 Oct 2020, 10:48 AM

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस की तैनाती की गई है. बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में 'नबन्ना चलो' आंदोलन के लिए इकट्ठा हुए हैं और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आज बीजेपी राज्य में मार्च निकालने जा रही है. पार्टी ने इसे 'नबन्ना अभियान' नाम दिया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी ने की 'जन आंदोलन' की शुरुआत

बीजेपी आज पश्चिम बंगाल में चार प्रमुख रैलियां निकाल रही है. कोलकाता से तीन रैलियां निकल रही हैं तो हावड़ा के सिबपुर से राज्य सचिवालय की ओर से भी मार्च का आयोजन होना है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय समेत तमाम पार्टी नेता इस मार्च में हिस्सा लेंगे. इन रैलियों में प्रत्येक में लगभग 25,000 कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है.