logo-image

West Begal elections: बीजेपी से जंग में ममता बनर्जी पड़ीं अकेली, वाम मोर्चा और कांग्रेस का साथ देने से साफ इनकार

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ सियासत भी अपने चरम पर है. यहां राजनीति के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं.

Updated on: 14 Jan 2021, 03:31 PM

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ सियासत भी अपने चरम पर है. यहां राजनीति के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में सीधी जुबानी जंग छिड़ी तो कांग्रेस और वामदल इस लड़ाई में ममता बनर्जी का साथ देने से इनकार कर रहे हैं. बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी ने वाम मोर्चा और कांग्रेस से बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए साथ मांगा तो दोनों ही दलों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. ऐसे में बीजेपी से जंग में ममता बनर्जी अकेली पड़ गई हैं.

यह भी पढ़ें: किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने बोला सरकार पर वार, प्रधानमंत्री से पूछा ये सवाल

बुधवार को टीएमसी ने अपील की थी कि बीजेपी की 'सांप्रदायिक और विभाजनकारी' राजनीति के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस और वाम मोर्चा दोनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ दें. टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने कहा, 'अगर वाम मोर्चा और कांग्रेस दोनों बीजेपी के खिलाफ खड़ी हैं तो उनको भगवा दल की सांप्रदायिक एवं विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ लड़ाई में ममता बनर्जी का साथ देना चाहिए. ममता बनर्जी ही बीजेपी के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष राजनीति का असली चेहरा हैं.'

हालांकि टीएमसी की इस अपील को मानने से दोनों दलों ने इनकार कर दिया. कांग्रेस ने तो टीएमसी को यहां तक पेशकश कर डाली है कि वह बीजेपी के खिलाफ लड़ाई के लिए गठबंधन बनाने के स्थान पर अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर ले. बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हमको टीएमसी के साथ गठबंधन में कोई दिलचस्पी नहीं. पिछले 10 सालों से हमारे विधायकों को खरीदती रही और अब गठबंधन में टीएमसी की दिलचस्पी क्यों.' चौधरी ने कहा, 'ममता अगर बीजेपी के खिलाफ लड़ने लड़ना चाहती हैं तो उन्हें कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए, क्योंकि वही सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई का एकमात्र देशव्यापी मंच है.'

यह भी पढ़ें: 

उधर, टीएमसी के इस प्रस्ताव पर माकपा ने सवाल खड़े किए हैं. माकपा के वरिष्ठ नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा, 'वाम मोर्चा और कांग्रेस को राज्य में नगण्य राजनीतिक बल करार देने के बाद उनके साथ टीएमसी गठबंधन के लिए बेकरार क्यों है.' इस दौरान उन्होंने दावा किया बीजेपी भी वाम मोर्चा को लुभाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने आगे कहा, 'यह दिखाता है कि वाम मोर्चा अभी भी महत्वपूर्ण है. वाम मोर्चा और कांग्रेस मिलकर विधानसभा चुनाव में टीएमसी और बीजेपी दोनों को हराएंगे.'

मालूम हो कि कांग्रेस से अलग होकर ही ममता बनर्जी ने टीएमसी पार्टी बनाई थी. लेकिन 2021 के चुनाव में बीजेपी से मिल रही कड़ी टक्कर से टीएमसी टूट चुकी है. कांग्रेस-वाम दल भी बीजेपी विरोधी है. मसलन इन्हें टीएमसी साथ लेना चाहती है. मगर टीएमसी के अकेले पड़ जाने से बीजेपी खुश है. राज्य में मजबूती से उभर रही बीजेपी का कहना है कि टीएमसी की अन्य दलों को यह पेशकश दिखाती है कि वह बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों में अपने दम पर भगवा पार्टी का मुकाबला करने का सामर्थ्य नहीं रखती है.