/newsnation/media/media_files/2025/12/30/amit-shah-in-bengal-2025-12-30-12-24-57.jpg)
Amit Shah In West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक ऐसी सरकार का गठन करेंगे जिसमें किसी भी तरह के भ्रष्टाचार और भय की जगह नहीं होगी. कोई परिंदा भी प्रदेश की शांति के खिलाफ पर नहीं मार पाएगा. यही नहीं बंगाल में गरीब कल्याण सरकार बनाएंगे. ये बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए बंग भूमि बहुत पवित्र और मायने रखने वाली है. घुसपैठियों से बंगाल की जनता चिंतित है औऱ जनता की चिंता को दूर करने का संकल्प हमारी सरकार लेती है. घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे. उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल के बाद बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी.
#WATCH | Kolkata | Union Home Minister Amit Shah says, "Due to corruption under the Mamata Banerjee-led government in the state, development in West Bengal has stopped. All beneficial schemes started by Modi ji have become victims of the toll syndicate here. Fear and corruption… pic.twitter.com/E3xtyBPm9l
— ANI (@ANI) December 30, 2025
बंगाल में 5 साल में 2 से 77 सीट तक पहुंची बीजेपी
अमित शाह ने कहा- बंगाल में हमारी सरकार बनेगी इसका मजबूत आधार भी हमारे पास है. 2014 से 2024 के चुनाव परिणाम यात्रा को बताना चाहता हूं. वर्ष 2014 में बीजेपी को 17 फीसदी वोट और 2 सीट मिली. वहीं 2016 में 10 फीसदी वोट और 3 सीट मिली. जबकि 2019 में 41 फीसदी वोट मिले और 18 सीटें मिलीं. लेकिन 2021 में 38 फीसदी वोट और 77 सीट मिलीं. पांच साल में हमने 2 से 77 सीट का फासला तय किया.
कांग्रेस और कम्युनिस्ट का हाल बेहाल
यही नहीं कांग्रेस का हाल देखिए 0 पर पहुंच गई. 34 साल तक शासन करने वाला कम्युनिस्ट गठबंधन भी कोई सीट हासिल नहीं कर पाया. लेकिन हमने विपक्ष का दर्जा हासिल किया. अमित शाह ने कहा, 2026 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुत के साथ अपनी सरकार बनाएगी.
ममता सरकार को किया चैलेंज
जहां पर भी बंगाल में गए वहां जनता घुसपैठियों से त्रस्त है. क्या ऐसी कोई सरकार हो सकती है जिसके होते हुए जनता भय में जी रही हो. आर्टिकल 370 हटने पर बंगाल की ममता सरकार विरोध करती है. अमित शाह ने कहा 'मैं ममता सरकार को चैलेंज करता हूं कौन सी सरकार है जो बाढ़ बंधी करने के लिए, बॉर्डर पर फेंसिंग करने के लिए जमीन नहीं देती है. ये आपकी ही सरकार है जिसकी वजह से फेंसिंग का काम नहीं हो पाता है अगस ऐसा नहीं है तो आप आकर बताएं.'.
सीमा से कोई घुसकर आता है तो कहां जाता है? वह बंगाल के गांव में जाता है, पटवारी क्या कर रहा है. थाना क्या कर रहा है. क्यों इन पर कार्रवाई नहीं की जाती है. क्या इन सवालों का बंगाल की ममता सरकार के पास कोई जवाब है क्या? असम से लेकर पंजाब तक सीमावर्ती इलाकों में क्यों घुसपैठ नहीं होती सिर्फ बंगाल से ही घुसपैठ क्यों हो रही है. लेकिन अब ये लंबा नहीं चलने वाला है. बंगाल की सरकार जान चुकी है और वह अब ममता सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
बंगाल में 300 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता मारे गए
अमित शाह ने बंगाल की ममता सरकार पर आरोप लगाया कि बीते कुछ वर्षों में बंगाल में बीजेपी के 300 कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं. अब कोई मरहम काम नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि वक्त हो गया है अब ममता सरकार के जाने का. बंगाल की महिलाएं भी ममता सरकार से त्रस्त हैं. बंगाल में हिंदुओं के ह्रदय पर आघात हो रहा है.
यह भी पढ़ें - ‘असम की तरह पूरे देश से बांग्लादेशियों को भगाएंगे’, घुसपैठियों के मुद्दे पर बोले गृहमंत्री अमित शाह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us