/newsnation/media/media_files/2025/12/29/amit-shah-assam-visit-targets-bangladeshis-and-infiltrators-2025-12-29-16-27-59.jpg)
Amit Shah
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को अमस के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने नौगांव में बटाद्रवा पुनर्विकास परियोजना का उद्धाटन किया. शाह ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा ने एक लाख बीघा जमीन बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुक्त करवा दी है. इसी प्रकार हम पूरे देश से घुसपैठियों को भगा देंगे.
VIDEO | Nagaon: Addressing a public rally, Union Home Minister Amit Shah (@AmitShah) says, "Congress treated infiltrators - who threatened the people, culture and identity of Assam - as its vote bank."#AmitShah#Assam#Congress
— Press Trust of India (@PTI_News) December 29, 2025
(Full VIDEO available on PTI Videos –… pic.twitter.com/n5FSa7mWeY
केंद्र सरकार ने शांति समझौते किए
शाह ने इस दौरान, गोपीनाथ बोरदोलोई को याद किया. उन्होंने कहा कि अगर वे नहीं होते तो असम और पूरा नॉर्थ-ईस्ट आज भारत का हिस्सा नहीं होता. गोपीनाथ ने ही देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को असम को भारत में बनाए रखने के लिए मजबूर किया. उन्होंने कहा कि उग्रवादी संगठनों के साथ केंद्र सरकार ने शांति समझौते किए. 92 प्रतिशत शर्तों को पूरा कर दिया गया है. असम में शांति और विकास की स्थिति मजबूत हुई है.
#WATCH | Guwahati, Assam | Union Home Minister Amit Shah pays floral tribute at Swahid Smarak Kshetra in Boragaon pic.twitter.com/7OnnODH6rD
— ANI (@ANI) December 29, 2025
असम की संस्कृति और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
शाह ने कार्यक्रम में आगे कहा कि बटद्रवा थान नव-वैष्णव धर्म का केंद्र है. ये स्थान असम की सांस्कृतिक एकता और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है. असम की संस्कृति और पर्यटन को इससे बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से शांति, विकास और सांस्कृतिक सरंक्षण हो रहा है. गुवाहाटी की नई सुरक्षा व्यवस्था शहर को सुरक्षित बनाएगी.
भाजपा को फिर से वोट देने की अपील
गृहमंत्री ने कहा कि असम की जनता एक बार फिर से भाजपा को अपना समर्थन दे. पूरे असम को हम घुसपैठियों को मुक्त करेंगे. घुसपैठियों को जो लोग वोट बैंक मानते हैं, वे ऐसा कभी नहीं कर पाएंगे. डॉ. मनमोहन सिंह को असम से कांग्रेस ने राज्यसभा भेजा. लेकिन सिर्फ सात बार ही असम आए, जिसमें से 2 बार तो वे सिर्फ राज्यसभा का नामांकन पत्र दाखिल करने आए थे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us