अलीपुरद्वार विधानसभा सीट पर TMC का है कब्जा, जानें इस बार का समीकरण

साल 2016 में अलीपुरद्वार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 86 प्रतिशत वोट पड़े. साल 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से सौरव चक्रवर्ती (गुटिश) ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के बिस्वा रंजन सरकार को 11958 वोटों के मार्जिन से हराया था.

साल 2016 में अलीपुरद्वार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 86 प्रतिशत वोट पड़े. साल 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से सौरव चक्रवर्ती (गुटिश) ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के बिस्वा रंजन सरकार को 11958 वोटों के मार्जिन से हराया था.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Alipurudars Vidhan Sabha

अलीपुरद्वार विधानसभा सीट पर TMC का है कब्जा( Photo Credit : @Wikipedia)

आलिपुरद्वा‍र पश्चिम बंगाल में स्थित एक कस्बा है. यह आलिपुरद्वा‍र जिले में स्थित है. यहां पश्चिम बंगाल का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है. यह सिक्किम, असम, एवं पश्चिम बंगाल का मिलन क्षेत्र है जहां पर्यटक दार्जिलिंग, गंगटोक घूमने के लिए उतरते हैं. अलीपुरद्वार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें :पश्चिम बंगाल चुनावः जानिए इस बार मानिकतला विधानसभा में कौन मारेगा बाजी

इस सीट पर साल 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. साल 2016 में अलीपुरद्वार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 86 प्रतिशत वोट पड़े. साल 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से सौरव चक्रवर्ती (गुटिश) ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के बिस्वा रंजन सरकार को 11958 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं जॉन बारला, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेसके दशरथ तिर्की को 243989 से हराया था.

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगालः जानिए इस बार जोरासांको विधानसभा में किसके हाथ लगेगी बाजी

इस विधानसभा सीट पर कुल दो लाख छत्तीस हजार एक सौ चौतीस (236134 ) मतदाता हैं. दो लाख तीन हजार छह सौ तीस (203630 ) मतदाताओं ने वोट किया था. पश्चिम बंगाल की इस विधानसभा सीट पर 51 प्रतिशत पुरुष मतदाता हैं, वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 48 प्रतिशत हैं. 

Source : News Nation Bureau

West Bengal election Alipurudars Vidhan Sabha Alipurudars Vidhan Sabha Election Dates Alipurudars Vidhan Sabha Populations Alipurudars Vidhan Sabha Election Results
      
Advertisment