/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/17/mamatabenerjee-57.jpg)
ओवैसी की पार्टी AIMIM पर बीजेपी और ममता बनर्जी में वार-पलटवार( Photo Credit : फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले वर्ष अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं, मगर अभी से राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सामने यहां विपक्षी दलों से पार पाने की कड़ी चुनौती है तो भारतीय जनता पार्टी यहां सरकार बनाने की जुगत में हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पर मिलीभगत का आरोप लगाया, जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग पहुंची BJP, बोली-बंगाल में रुके राजनीतिक हिंसा, कश्मीर से भी बुरे हालात
बीजेपी के पश्चिम बंगाल सह-प्रभारी अरविंद मेनन ने ट्विटर पर ममता बनर्जी के भाषण को शेयर किया है. उन्होंने ममता बनर्जी के बयान पर ट्वीट में लिखा, 'यह विश्वास करना कठिन है कि एक निर्वाचित सीएम खुलकर इस तरह की सांप्रदायिक तर्ज पर बात कर रहा है. यह बहुत कुछ ममता बनर्जी की राजनीति के मानक को पूरा करता है.'
"Hindus will vote for the BJP and Muslims for the AIMIM,main kya Kancha Kola khau?”
It's hard to believe that an elected CM is openly talking on such communal lines, this pretty much sums up the standard of politics of Mamata Banerjee! pic.twitter.com/pq3jhN1mTv
— Arvind Menon (@MenonArvindBJP) December 15, 2020
इससे पहले ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बंगाल में लाने का प्रयास कर रही है, ताकि सांप्रदायिक धुव्रीकरण बढ़ाया जा सके और हिंदू-मुस्लिम वोट उनके बीच बंट जाएं. उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद घोषणा कि थी की वह अगले साल होने वाले बंगाल चुनाव में भी उतरेगी. बिहार चुनाव में एआईएमआईएम ने पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में पांच सीटें जीती थीं.
यह भी पढ़ें: बंगाल में तत्काल केंद्रीय बल तैनात किए जाएं: कैलाश विजयवर्गीय
ममता बनर्जी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मुस्लिम मतों को विभाजित करने के उद्देश्य से हैदराबाद की एक पार्टी को यहां लाने की खातिर बीजेपी करोड़ों रूपये खर्च कर रही है. योजना है कि हिंदू मत बीजेपी के पाले में चले जाएंगे और मुस्लिम मत हैदराबाद की इस पार्टी को मिल जाएंगे.' उन्होंने कहा कि हाल में हुए बिहार चुनाव में भी उन्होंने यही किया था. यह पार्टी बीजेपी की बी-टीम है.
Source : News Nation Bureau