/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/21/mamata-banerjee-81.jpg)
mamata banerjee( Photo Credit : ट्विटर ANI)
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अल्फान (Amphan) भयंकर कहर बरपा रहा है. अब तक इस हादसे में 72 लोगों की जान चुकी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी है. जिस तरह से लोगों की जान जा रही है. सब कुछ तितर-बितर हो रहा है. यह बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि इस आपदा में कई लोग घायल भी हुए हैं. लेकिन अब तक 72 लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने मृतक के परिजनों को 2.5 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से बंगाल आने की अपील की है कि वे आएं और यहां के भयावह स्थिति को देखें.
72 people have died in West Bengal so far: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee (in file pic) #CycloneAmphanpic.twitter.com/ISbqDyyy0N
— ANI (@ANI) May 21, 2020
यह भी पढ़ें- IRCTC वेबसाइट खुलते ही 200 ट्रेनों की हुई बंपर बुकिंग, ढाई घंटे में बिके 4 लाख टिकट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पश्चिम बंगाल में 2 अतिरिक्त टीम चैन्नई और पुणे से पहुंची थी. पेड़ काटने, बिजली, फोन के खम्मों को हटाने का काम किया जा रहा है. रात में भी ndrf काम कर रही है. आज सुबह यानि गुरुवार को चक्रवात के बाद कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के मुख्यसचिवों की बैठक हुई. उनसे उनकी जरूरतें जानी गई हैं. उड़ीसा में ज्यादा जरूत नहीं है, स्थिति जल्द सामान्य हो सकती है. गृह मंत्रालय की टीम आगे नुकसान का जायज़ा लेगी. पश्चिम बंगाल ने 4 टीमें, 21 टीमों के अलावा ndrf की टीम मांगी है. यह सभी टीम देर शाम तक पहुंच जाएगी. पश्चिम बंगाल के प्रशासन के अंतर्गत काम करेगी. कोलकाता में भी काम किया जाएगा. उड़ीसा में 90 प्रतिशत फोन और बिजली बाहाल हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- WHO ने क्लिनिकल ट्रायल से इतर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल को लेकर चेताया
पश्चिम बंगाल में 5 लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर
पश्चिम बंगाल में 5 लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर हैं और अभी वहीं रहेगें. सड़क और घरों को भारी नुकसान हुआ है. एनडीआरएफ का ज्यादा काम अब शूरू हुआ है. हम राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल प्रशासन को 4 के बाद भी हम अतिरिक्त टीम दें सकते हैं. Imd DG मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि जैसी ही अम्फन ने सुंदरवन क्षेत्र में तटरेखा को पार किया. हवा की रफ्तार 155-165km/h तक थी. कोलकाता और हुगली पर प्रभाव पड़ा है. इस्ट और वेस्ट कोर्ट के डॉपलर रैडार ने चक्रवात पर नज़र रखी. drpo के रैडार का भी प्रयोग किया गया है. पूर्वानुमान के अनुसार चली हवा और हुई बारिशय कोलकाता में 7:20 बजे सबसे ज्यादा असर था. 5-9बजे तक रहा पूरा असर.