/newsnation/media/media_files/2025/03/03/VrdccGHdmoAP5HWIFOFf.jpg)
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु और छात्रों के बीच होती झड़प Photograph: (Social Media)
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर कॉलेज में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के छात्र संगठन के बीच हिंसक झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा.
झड़प की शुरुआत कैसे हुई?
बताया जा रहा है कि कॉलेज में किसी मुद्दे पर SFI और TMC छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच पहले बहस हुई. देखते ही देखते यह बहस हिंसक झड़प में बदल गई और दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस संघर्ष में कई छात्र घायल हो गए.
#WATCH | Siliguri | A clash broke out between members of Trinamool Chhatra Parishad and All India Democratic Students' Organisation (AIDSO) workers during a students' strike called by SFI in all universities across West Bengal. The strike is called against the recent Jadavpur… pic.twitter.com/gB2RAu3Zxy
— ANI (@ANI) March 3, 2025
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
कॉलेज में हुई हिंसा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने की कोशिश की. स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो.
शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु की प्रतिक्रिया
इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने छात्रों से शांति बनाए रखने की भी अपील की.
कॉलेज प्रशासन की चिंता
मेदिनीपुर कॉलेज प्रशासन ने इस घटना पर चिंता जाहिर की है और छात्रों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की है. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
SFI और TMC छात्र संगठनों के बीच हुई इस झड़प ने पश्चिम बंगाल की छात्र राजनीति को फिर से चर्चा में ला दिया है. कॉलेज प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सरकार शांति बनाए रखने के प्रयास कर रही है. आगे की स्थिति पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.